बिहार एवं झारखंड के सभी उप-केन्द्रों, कार्यालयों एवं क्षेत्रीय मुख्यालय पटना में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
पटना, 31/05/2023
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र -1 के अंतर्गत बिहार एवं झारखंड के सभी उप-केन्द्रों एवं कार्यालयों में तथा क्षेत्रीय मुख्यालय पटना में 16-31 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया ।
पखवाड़े के दौरान एफ एम रेडियो द्वारा स्वच्छता संदेश का प्रसारण, जन मानस को जागरूक करने हेतु स्वच्छता रैली /नुक्कड़ नाटक के जरिये स्वच्छता को अपने जीवनशैली मे अपनाने का संदेश, सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता थीम पर आधारित चित्रकला/ काव्य पाठ / वाद विवाद / स्लोगन / लेखन प्रतियोगिताएं का आयोजन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन हेतु कॉटन झोलों का वितरण राजधानी पटना सहित बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलों में किया गया ।
पखवाड़े में स्वच्छता अभियान के जरिये जनमानस में स्वच्छता को आत्मसात कर स्वच्छ भारत बनाने हेतु प्रेरित किया गया ।
0 Response to "बिहार एवं झारखंड के सभी उप-केन्द्रों, कार्यालयों एवं क्षेत्रीय मुख्यालय पटना में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा "
एक टिप्पणी भेजें