आज वामपंथी पार्टियों ने गृह मंत्रालय पर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया

आज वामपंथी पार्टियों ने गृह मंत्रालय पर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया

 दिनांक-25-05-2023 

आज वामपंथी पार्टियों ने गृह मंत्रालय पर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया था, जिसका मुख्य उदेश्य  केंद्र सरकार द्वारा गठित अध्यादेश का विरोध करना था, जो भारत की माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ था कि दिल्ली की  निर्वाचित  सरकार को केवल तीन क्षेत्रों को छोड़कर सभी अधिकार होते हैं। इस प्रदर्शन की    संयुक्त रूप से आयोजन सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी, सीजीपीआई द्वारा किया गया था।

       प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय, सीपीआई दिल्ली राज्य परिषद के सचिव और सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा गया कि यह अध्यादेश दिल्ली की जनता के अधिकारों पर हमला है। एलजी को दिल्ली के पूरे प्रशासनिक नियंत्रण का अप्रत्यक्ष शासक बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने पूछा कि कैसे मुख्य सचिव और एक ब्यूरोक्रेट निर्वाचित मुख्यमंत्री को परास्त कर सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि यह अध्यादेश तत्काल वापस लिया जाए। यह भारतीय संविधान के संघीय चरित्र के खिलाफ  तथा उस पर हमला है ।

      कॉमरेड केएम तिवारी, सचिव सीपीआईएम दिल्ली राज्य, रवि राय, सचिव सीपीआईएमएल, आरएस डागर, सचिव आरएसपी, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, सचिव एआईएफबी, बिरजू नायक, सचिव सीजीपीआई इन सभी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया । कामरेड शंकर लाल,अजय मलिक,केहर सिंह,अवसार अहमद सभी सीपीआई दिल्ली  राज्य सचिवमंडल सदस्य,संजीव कुमार राणा,जिला सीपीआई उतरी दिल्ली ,ऋतू पूरी, अध्यक्ष भारतीय महिला फेडरेशन (NFIW ) व् अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया,शशि कुमार राज्य सचिव आल इंडिया यूथ फेडरेशन (AIYF) व् अन्य मौजूद थे ।
 

0 Response to " आज वामपंथी पार्टियों ने गृह मंत्रालय पर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article