निजी विद्यालयों की समस्यायों का जायजा लेंगे राज्यपाल

निजी विद्यालयों की समस्यायों का जायजा लेंगे राज्यपाल


 निजी विद्यालयों की संगठन बिहार पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का 3 सदसीय प्रतिनिधिमंडल बिहार के महामहीम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलने पहुंचा। जहां संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहैल एवं सचिव श्री प्रेम रंजन ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर महामहिम का अभिनंदन किया। संगठन की ओर से महामहिम को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें निजी विद्यालयों की मुख्य समस्यायों को उल्लेखित करते हुए उसके निराकरण की मांग की गई है। अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने कहा की जुलाई माह में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर उद्घाटनकर्ता उपस्थित होने का आमंत्रण भी महामहिम को दिया गया है, जिसपर उन्होंने सकारात्मक उम्मीद जताया है। सचिव श्री प्रेम रंजन ने जानकारी देते हुए कहा की ज्ञापन में निजी विद्यालयों से जुड़ी मूलभूत समस्यायों के समाधान की मांग महामहिम से की गई है। जिसमें आरटीई का लंबित राशि का अविलंब भुगतान, सरकारी प्रतिस्पर्धा एवं समारोहों में निजी विद्यालयों के बच्चों की भागीदारी, ई संबंधन पोर्टल पर निजी विद्यालयों के निबंधन की वैधता आजीवन करने, यू डायस की प्रक्रिया को सरल बनाने एवं निजी विद्यालयों में बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाना शामिल है।


 उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहैल ने कहा की महामहिम ने संगठन की कार्यों का तारीफ करते हुए हमारी मांगों की पूर्ति हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया है, उन्होंने कहा की सभी मांगों पर विचार कर उचित निर्देश दिए जाएंगे।


 महामहिम के द्वारा यह भी इच्छा जताया गया है की वो निजी विद्यालयों में जाकर वहां के बच्चों से मिलना


 चाहते हैं। जिसके लिए संगठन को विद्यालय चयनित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

0 Response to "निजी विद्यालयों की समस्यायों का जायजा लेंगे राज्यपाल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article