'अरिपन' द्वारा पं. गोविन्द झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व केंद्रित विचार-गोष्ठी का हुआ आयोजन
'अरिपन' द्वारा पं. गोविन्द झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व केंद्रित विचार-गोष्ठी का हुआ आयोजन।
'अरिपन', मैथिली नाट्य मंच, पटना द्वारा मिथिला के धरोहर विद्वान पं. गोविन्द झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व केंद्रित दो दिवसीय आयोजन 'रंग गोबिन' के दूसरे दिन, सोमवार 1 मई 2023 को दिन में 'विचार-गोष्ठी' का आयोजन विद्यापति भवन, पटना में किया गया।
यह विचार-गोष्ठी चर्चित मैथिली साहित्यकार कमल मोहन चुन्नू (सहरसा) के संयोजन एवं संचालन में और वरिष्ठ रंग निर्देशक कुणाल (पटना) के अध्यक्षता में पं. गोविन्द झा की लेखनी के विभिन्न आयाम को श्रोता के समक्ष सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने और युवा पीढ़ी तक अपने श्रेष्ठतम विद्वान के कार्यों को पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए संपन्न हुआ। इस विचार-गोष्ठी में अतिथि वक्ता के रूप में कुणाल (पटना), हीरेन्द्र कुमार झा (दरभंगा), डॉ. कंचन दीपा (दरभंगा), डॉ. सत्येन्द्र कुमार झा (दरभंगा), डॉ. नित्यानंद झा 'गोकुल' (मधुबनी) और कमल मोहन चुन्नू (सहरसा) उपस्थित थे।
0 Response to " 'अरिपन' द्वारा पं. गोविन्द झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व केंद्रित विचार-गोष्ठी का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें