मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरूण मणिलाल गांधी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
पटना, 02 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरूण मणिलाल गांधी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व० अरुण मणिलाल गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के द्वितीय सुपुत्र स्व0 मणिलाल गांधी के बेटे थे। उनकी सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में गहरी अभिरूचि थी। उनके द्वारा लिखित पुस्तक 'द गिफ्ट ऑफ एंगर : एंड अदर लेसन्स फ्रॉम माई ग्रैंडफादर महात्मा गांधी काफी प्रसिद्ध है। अरुण मणिलाल गांधी के निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने स्व0 अरूण मणिलाल गांधी के पुत्र श्री तुषार गांधी से दूरभाष पर बात
कर उन्हें सान्तवना दी । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
0 Response to " मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरूण मणिलाल गांधी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की"
एक टिप्पणी भेजें