बिहारी पर्यटकों को मिला चितवन नेपाल भ्रमण का न्योता    -- पर्यटकों को फूडिंग और लौजिंग पर मिलेगी बीस प्रतिशत की विशेष छूट

बिहारी पर्यटकों को मिला चितवन नेपाल भ्रमण का न्योता -- पर्यटकों को फूडिंग और लौजिंग पर मिलेगी बीस प्रतिशत की विशेष छूट


पटना : क्षेत्रीय होटल संघ नेपाल, चितवन, नेपाल टूरिस्ट बोर्ड व टूरिस्ट एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पटना में

क्रॉस बॉर्डर सेल्स मिशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय होटल संघ नेपाल, चितवन के अध्यक्ष गंगा गिरी, नेपाल टूरिस्ट बोर्ड के प्रोग्राम ऑफिसर प्रदीप बस्नेथ, इंडियन टूरिज्म के क्षेत्रीय निदेशक वाई नीलकंठम, टूरिस्ट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, उपाध्यक्ष एस के सिंह व सचिव प्रकाश चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप  प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय होटल संघ नेपाल, चितवन के अध्यक्ष गंगा गिरी ने कहा कि भारतीय पर्यटकों के लिए नेपाल सबसे अच्छा और किफायती जगह है। बिहार से सबसे नजदीक के हिल स्टेशन होने के कारण हर महीने लाखों पर्यटक नेपाल भ्रमण पर आते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य चितवन, नेपाल में उपलब्ध पर्यटन सुविधाओं से यहाँ के लोगों को परिचित कराना हैं ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग वहां अपने परिवार के साथ घूमने आ सकें। चितवन में विश्व प्रसिद्ध नेशनल पार्क हैं जहां वाइल्ड लाइफ सफारी, एलीफैंट राड्स, बर्ड वाचिंग, वाइल्ड लाइफ एजुकेशन सेंटर, एलीफैंट ब्रीडिंग सेंटर आदि बहुत कुछ शामिल हैं। टूरिस्ट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि निश्चित ही इस कार्यक्रम से माध्यम से दोनों देशों के उद्योग जगत में भी मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि नेपाल में भारतीय मुद्रा का वैल्यू ज्यादा है इसीलिए भारतीय पर्यटक काम पैसे में भी नेपाल में बहुत आनंद ले सकते हैं। वहीं संघ के उपाध्यक्ष एस के सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा हम एक दूसरे देश के पर्यटन स्थल और संस्कृति के बारे बखूबी जान सकेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय होटल संघ नेपाल, चितवन, नेपाल टूरिस्ट बोर्ड व टूरिस्ट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सदस्यों के साथ ही भारत और नेपाल के 100 से अधिक होटेलियर्स मौजूद रहे।

0 Response to " बिहारी पर्यटकों को मिला चितवन नेपाल भ्रमण का न्योता -- पर्यटकों को फूडिंग और लौजिंग पर मिलेगी बीस प्रतिशत की विशेष छूट "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article