बिहार स्टेट सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 24 से सहरसा में
बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में सहरसा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा ली निंग बिहार स्टेट सब जूनियर (अंडर-13 व 15) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 27 मई तक होने जा रहा है. इसकी जानकारी बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव केएन जायसवाल ने दी.
वहीं आयोजन सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि सहरसा के कारू खिरहरी इंडोर स्टेडियम में होने वाली इस टूर्नामेंट का क्वालिफाइंग मैच 24 मई को प्रात: 9 बजे से होगा. जबकि 25 मई से मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए सबकों जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. सभी मैच बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा मनोनित रेफरी मिथिलेश कुमार, मधुबनी की रेशन कुमारी, पूर्णियां के एजाज अहमद, व कटिहार के कृष्ण कुमार के देखरेख में संपन्न होगी. इस टूर्नामेंट में बालक-बालिका वर्ग के एकल, व युगल के मुकाबले खेले जाएंगे.
0 Response to " बिहार स्टेट सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 24 से सहरसा में"
एक टिप्पणी भेजें