
एलुमनाई मीट 2023 कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस
राम रामकृपाल यादव सांसद ने कहां की महाविद्यालय ही हमारे राजनीतिक विकास का केंद्र रहा है हमारा छात्र जीवन का संघर्ष ही हमें आज राजनीति के इस मुकाम पर पहुंचा सका।
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा की वर्ण व्यवस्था समाज को बांटने वाला और मानव शोषण का बड़ा षड्यंत्र है। मानव निर्माण के वैज्ञानिक पहलू को समझने की आवश्यकता है इसके आधार पर विश्व के समस्त मानव जाति का निर्माण एक ही प्रक्रिया से हुआ है।
प्रधानाचार्य महोदय ने छठे एलुमनाई मीट को संबोधित करते हुए कहां कि पूर्वर्ती छात्र हमारे महाविद्यालय के अमूल्य निधि है इनके द्वारा महाविद्यालय के विकास में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है और का सहयोग महाविद्यालय को सफलता की ऊंचाई पर ले जा रहा है
डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव विशेष सचिव अतिपिछड़ा कल्याण विभाग बिहार सरकार ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को पशुओं से अलग करता है और उसे जीवन में आगे बढ़ने का अवसर देता है
इस अवसर 1975 के पहले के पूर्वर्ती वरिष्ठ छात्रों को सम्मानित किया गया
प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय 1973 बैच
इंजीनियर रविंद्र कुमार सिन्हा 1971 बैच
श्री दीपक प्रसाद सिन्हा 1973 वैच
दीनानाथ यादव जी 1972 बैच पूर्ववर्ती छात्र
आर्ट एंड कल्चर कमेटी की तरफ से स्वागत गान और कॉलेज गीत कजिसका नेतृत्व डॉ रश्मि और डॉक्टर विद्या ने किया
मंच का संचालन डॉ अजय कुमार ने किया।
एलुमनाई एसोसिएशन के इतिहास के विषय में और उसके कार्य के विषय में प्रोफ़ेसर राजीव रंजन ने लोगों को बताया और पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष प्रणय कुमार गुप्ता ने संगठन से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्नों पर प्रकाश डाला।
उपस्थित पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने पुराने दिनों को स्मरण कर अपने विचारों को साझा किया।
अंत में अगले वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
0 Response to " एलुमनाई मीट 2023 कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस"
एक टिप्पणी भेजें