लेट्स इंस्पायर बिहार के हेल्थ इज वेल्थ चैप्टर के तहत पहले भी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है

लेट्स इंस्पायर बिहार के हेल्थ इज वेल्थ चैप्टर के तहत पहले भी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है


 लेट्स इंस्पायर बिहार के हेल्थ इज वेल्थ चैप्टर के तहत पहले भी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। और कैंसर जैसे बीमारियों के लिए  जागरूकता फैलाने की कोशिश कि गई थी । 12 may 2023 दिन शुक्रवार को लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत चल रहे हेल्थ इज वेल्थ चैप्टर के टीम के सहयोग से स्कॉलर्स एबोड स्कूल , महंगुपुर, नियर AIIMS जहां Anemia, PCOD, menstrual hygiene जैसे गंभीर बातो के लिए एक अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया जिसमे 350 -400 छात्रा उपस्थित थी। इस आयोजन को निधि कुमारी जी ने कोर्डिनेट किया। इस प्रोग्राम में सभी छात्रा को अवेयर कराने के लिए कुल 5 स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थी । डॉ जेबा आलम स्त्री रोग विशेषज्ञ और असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ एनएमसीएच , आईवीएफ और फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ Sonali गुप्ता , डॉ सरिता जी एआईआईएमएस से और वैद्य शालिनी झा ने आयुर्वेदिक उपचार के तहत इन सभी टॉपिक पर अपने विचार साझा किए , डॉ सुप्रिया जी सीनियर कंसल्टेंट डाइटीशियन तथा लैक्टेशन एक्सपर्ट ....ये सभी लोग मौजूद थे। 350 - 400 छात्रा के बिच सैनिटरी पैड और आयरन फोलिक एसिड का वितरण किया गया। लेट्स इंस्पायर बिहार की चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर श्रीयम नारायण जी ने सभी विशेषज्ञ के साथ मिलकर प्रोग्राम का उद्घाटन किया ।  इस आयोजन को सफल बनाने में हेल्थ इज वेल्थ के एक्टिव मेंबर मिस्टर रवि रॉय, वंदना सिन्हा , अमित आनंद, रुचि कुमारी , प्रिंस कुमार , डॉ अमरेंद्र आर्या फ्रॉम आईजीआईएम, डॉ सुचित्रा फ्रॉम आईजीआईएमएस इसके साथ ही अन्य लोगों ने सहयोग किया ।

0 Response to " लेट्स इंस्पायर बिहार के हेल्थ इज वेल्थ चैप्टर के तहत पहले भी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article