बीएसपीटीसीएल तीन विकेट से जीता बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2
बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 के तीसरे दिन खेले गए मैच में बीएसपीटीसीएल ने स्ट्रेट ड्राइव पर तीन विकेट से जीत दर्ज की. विजेता टीम के यशस्वी शुक्ला को प्लेयर आफ द मैच का अवार्ड विनोद कुमार, बिहार पॉवर होल्डिंग के ओएसडी और लीग के आयोजन सचिव निशांत कुमार ने दिया.
लीग के संयोजक व मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया की कल भी दो मुक़ाबले खेले जाएँगे उर्जा स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में स्ट्रेट ड्राइव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 125 रन बनाए. स्ट्रेट ड्राइव के लिए सर्वाधिक 55 रन रिषभ राकेश ने बनाए. जवाब में खेलने उतरी बीएसपीटीसीएल ने यशस्वी शुक्ला के नाबाद 70 रन की मदद से लक्ष्य को 19.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
संक्षिप्त स्कोर:
स्ट्रेट ड्राइव: 20 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन, रिषभ राकेश 55, मनोज यादव 11, गुलरेज अख्तर 27, अतिरिक्त 12, विकेट- किसलय 2-22, पंकज कुमार मिश्रा 2-16, एचएन 2-16
बीएसपीटीसीएल : 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन, यशस्वी शुक्ला नाबाद 70, राहुल कुमार 17, अतिरिक्त 14, विकेट- आदित्य राज 2-24, गलरेज अख्तर 1-27, मनोज यादव 1-10, राजेश कुमार 1-21, अंकुश राज 1-9
कल का मैच
28 मई- आईसीआईसीआई बनाम ग्लोबल, दोपहर 3:00 बजे से।
बीएसपीएचसीएल बनाम बीएसपीटीसीएल, शाम 6:00 बजे से।
0 Response to "बीएसपीटीसीएल तीन विकेट से जीता बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2"
एक टिप्पणी भेजें