बॉलीवुड के विलेन आशीष विद्यार्थी पहुंचे पटना, ओल्ड चंपारण मीट हाउस का चखा मटन

बॉलीवुड के विलेन आशीष विद्यार्थी पहुंचे पटना, ओल्ड चंपारण मीट हाउस का चखा मटन


पटना: बॉलीवुड में कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके आशीष विद्यार्थी एक शानदार मोटिवेशनल स्पीकर और एक फूड ब्लॉगर भी हैं।  उन्होंने राजधानी पटना के विद्यापति मार्ग स्थित ओल्ड चंपारण मीट हाउस के प्रतिष्ठान पहुंचे और अपने हाथों से हांडी मटन बनाया और उसका स्वाद भी चखा उन्होंने बताया कि गोपाल कुशवाहा जी के द्वारा आज जो मुझे मटन बनाने का प्रशिक्षण मिला है वाकई काबिले तारीफ है पहली बार मैं अपने हाथों से मटन बना रहा हूं।आशीष विद्यार्थी ने कहा कि, हर शख्स में आग और भूख होनी चाहिए और जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। आशीष विद्यार्थी ने ओल्ड चंपारण मीट हाउस के संचालक गोपाल कुशवाहा से अहुना हांडी मटन की रेसिपी सीखी और मटन बनाया तो गोपाल कुशवाहा भी उन्हें मटन बनाने की बारीकियों को समझाया। ओल्ड चंपारण मीट हाउस की गूंज पूरे भारत के साथ साथ बॉलीवुड में भी डिमांड है। आशीष विद्यार्थी ने कहा कि, हर शख्स में आग और भूख होनी चाहिए और ये कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा किसी भी काम को नहीं करने के दो हजार बहाने हो सकते हैं, लेकिन काम करने के लिए सिर्फ एक वजह होती है। अभिनेता ने कहा की ओल्ड चंपारण मीट हाउस के ब्रांड नेम का कोई दूसरा यूज कोई ना करें बल्कि मटन बनाने के तरीकों को आप इनसे बनाने के लिए सीखें इनके नाम का उपयोग ना करेंगे और नक्कलों से सावधान रहे क्योंकि गोपाल कुशवाहा जी बहुत लगन और मेहनत से इस वायपर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

0 Response to " बॉलीवुड के विलेन आशीष विद्यार्थी पहुंचे पटना, ओल्ड चंपारण मीट हाउस का चखा मटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article