जनक्रांति द्वारा ब्लड बैंक कैंप का आयोजन हुआ

जनक्रांति द्वारा ब्लड बैंक कैंप का आयोजन हुआ


पटना : राजधानी के दरियापुर गोला स्थित माँ ब्लड बैंक सेंटर में गुरुवार को जनक्रांति द्वारा गठित अनुशासन समिति के अभिषेक प्रियदर्शन की अध्यक्षता में ब्लड बैंक कैंप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सदस्यों ने रक्तदान किया। यह कार्यक्रम हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए आयोजित किया गया। जनक्रांति ने हर शहीद दिवस पर ब्लड बैंक संचालित करने की पहल की है। सदस्यों के एक कार्ड के साथ स्नैक्स और भागीदारी प्रमाण पत्र की पेशकश की गयी, कार्ड की मदद से वे माँ ब्लड बैंक सेंटर से मुफ्त में आपातकालीन स्थिति में रक्त प्राप्त कर सकते है। जनक्रांति के तरफ से माँ ब्लड बैंक सेंटर के मुख्य प्रबंधक मुकेश हिसारिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संस्थापक सुर्यांशु कुमार, संदीप कुमार, उत्तल, शिव श्याम राकेश अजनबी, रजनीश, अर्जुन प्रसाद, सोनिया, केशव, अभिषेक, प्रेम और अन्य सदस्यगण सम्मिलित हुए। जनक्रांति के मुख्य सदस्य संदीप कुमार ने बताया की “कार्यक्रम का उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाने का है जहां पे किसी को रक्त की कमी महसूस न हो। जनक्रांति समाज की बेहतरी के लिए हमेशा तैयार है। जनक्रांति जल्द ही सदस्यता कार्यक्रम शुरू कर रही है, जहा कोई भी जनक्रांति का सदस्य बन सकता है और समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दे सकता है”

0 Response to "जनक्रांति द्वारा ब्लड बैंक कैंप का आयोजन हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article