
बिहार से बीजेपी हटते ही बौखला गई है : पूजा सिंह
बीजेपी सिर्फ महागठबंधन को डराने की कोशिश कर रही है, और तोड़ने की कोशिश कर रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता हम पूजा सिंह ने यह कहा कि यह नॉर्थ कोरिया नहीं जहां तानाशाही चलेगी यह भारत है, यहां तानाशाही नहीं चल सकती केंद्र सरकार गलत तरीके से काम कर रही है। राहुल गांधी को तोड़ने की कोशिश नाकामयाब कोशिश है मोदी जी लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं वह यह भूल गए हैं कि राहुल गांधी को संसद से हटाया जा रहा है मगर राहुल गांधी सड़क पर अपनी आंदोलन को चलाएंगे। कहां गया है अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो पग पग पर पढ़ना सीखो जीना है तो मरना सीखो। जिस तरह आज सदस्यता रद्द हुई है इससे यह प्रतीत होता है कि आज लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी गई है। बीजेपी सबको गुलाम बना कर रखना चाहती है जनता यह अच्छी तरीके से जानती है कि जब भी सच सामने आता है तो सच को दबाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के हथकंडे अपनाती हैं।
0 Response to "बिहार से बीजेपी हटते ही बौखला गई है : पूजा सिंह "
एक टिप्पणी भेजें