
पटना के डॉ. एम. एस. होदा को मिले बेस्ट डॉक्टर का अवार्ड, नागपुर में हुए होम्योपैथिक रिसर्च समिट का आयोजन
पटना।ऑल इंडिया होम्योपैथिक रिसर्च समिट (All India Homeopathic Research Summit) 18 और 19 मार्च को नागपुर महाराष्ट्र बर्नेट होमियोपैथिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया. इस आयोजन में सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया. इस आयोजन में पटना के जाने माने डॉ. एम.एस.होदा को होम्योपैथी में उनके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस समिट के मुख्य अतिथि आरएसएस संघ संचालक मोहन भागवत हुए. समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और सिनेमा जगत की कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहे।
बता दें कि बर्नेट होम्योपैथी द्वारा इस समागम का आयोजन किया गया है. संस्था के सीएमडी डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने बताया कि देश भर से हजारों जाने माने होम्योपैथिक डॉक्टर भी इस समागम में हिस्सा लिया।
बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के इस सम्मान पाने वाले डा. होदा
को कला संस्कृति पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी"सन्त" बधाई दी है।
0 Response to " पटना के डॉ. एम. एस. होदा को मिले बेस्ट डॉक्टर का अवार्ड, नागपुर में हुए होम्योपैथिक रिसर्च समिट का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें