अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट का हुआ उद्घाटन।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश : अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट अबू बाजार उच्छवास के उद्घाटन के मौके पर गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ अजीज अहमद ने फीता काटकर के हॉस्पिटल एवं डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया |
इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया डॉक्टर सारिका इकबाल ने बताया कि इसका उद्देश्य समाज में दिए जा रहे लोगों के निरंतर योगदान के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजीज अहमद ने कहा कि पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा स्वरूप होता है डॉक्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि डॉक्टरों को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप में सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, भगवती प्रसाद जालान,संजय सिंघानिया,मनीष चंद्र वासियों, सूर्य प्रकाश पांडेय ने भी संबोधित किया |
इस अवसर पर डॉक्टर संजीव गुलाटी,सरदार जसपाल सिंह, राकेश श्रीवास्तव,शिवेंद्र पांडेय, डॉक्टर पी एन सिंह,फादर राय,हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई,आमिर सामानी,सेराज कुरैशी,ताहिर अली सब्जपोश, डॉक्टर आफताब,डॉ सदरूद्दीन वारसी,प्रमोद कुमार चोखानी, शहाब अंसारी काजी कलीम उल हक,सैय्यद आसिफ राऊफ,विजय बहादुर यादव , रूप रानी,डॉक्टर राशिद हुसैन,अमरनाथ जयसवाल, रवि प्रकाश गुप्ता,पल्लवी पांडेय, डॉक्टर आजम बेग,डॉक्टर जावेद, डॉक्टर मुकर्रम, डॉक्टर अखिलेश मिश्रा,डॉक्टर इमरान अख्तर,डॉक्टर नदीम अरशद , डॉक्टर रहमत अली, डॉ अजहर अली,डॉ मुजीब,डॉ शाहनवाज,डॉ मिर्जा आरिफ,डॉ तारीक, डॉक्टर मुनव्वर आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यासिर सामानी, मोहम्मद आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,आरिफ सामानी, डॉ. दिलशाद गोरखपुरी,आदिल अमीन, मो. रजि, अनीस अहमद एडवोकेट ,शफी अंसारी, ताहिर अमीन, शकील शाही, कुलदीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे |
कार्यक्रम का संचालन मुर्तुजा हुसैन रहमानी ने किया।
सभी को अपना कीमती समय देने के लिए कार्यक्रम के संयोजक आसिफ इकबाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Response to "अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट का हुआ उद्घाटन। "
एक टिप्पणी भेजें