वरिष्ठ पत्रकार व रंगकर्मी विश्वनाथ शुक्ल चंचल का निधन
वरिष्ठ पत्रकार व रंगकर्मी विश्वनाथ शुक्ल चंचल का निधन
पटना, 11 दिसम्बर। वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी विश्वनाथ शुक्ल 'चंचल'का आज वर्ष हाजीगंज स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से रोग शैय्याग्रस्त थे।
पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर चंचल जी
का जन्म 20 जून,1936को गुरु पूर्णिमा के दिन पटनासिटी में हुआ था। चंचल जी सर्वप्रथम हिंदुस्तान समाचार पत्र में संवाददाता(पटना सिटी) के रूप में नियुक्त हुए। फिर समाचार भारती(बिहार के प्रमुख)बने। इन्होंने आत्मकथा,आर्यावर्त आदि के माध्यम से भी पत्रकारिता की सेवा की । इनकी प्रथम रचना साप्ताहिक पत्र हिंदुस्तान (दिल्ली) में छपी थी।
0 Response to "वरिष्ठ पत्रकार व रंगकर्मी विश्वनाथ शुक्ल चंचल का निधन "
एक टिप्पणी भेजें