पटना जीपीओ में डाकघर बचत बैंक (POSB) के विभिन्न खातों के लिए विशेष अभियान
पटना, दिनांक 20 जनवरी 2026: आम नागरिकों को डाकघर बचत बैंक (POSB) की विभिन्न बचत योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से पटना जीपीओ द्वारा दिनांक 21.01.2026 से 24.01.2026 तक एक विशेष ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान नागरिक सरल एवं त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के POSB खाते खुलवा सकेंगे।
इस विशेष ड्राइव के अंतर्गत निम्नलिखित खातों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी—
डाकघर बचत खाता (SB Account) – सुरक्षित बचत के साथ नियमित 4% ब्याज।
आवर्ती जमा खाता (RD Account) – छोटी-छोटी मासिक जमा से भविष्य के लिए बचत 6.7% ब्याज के साथ। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई नागरिक ₹1,000 प्रति माह की RD करता है, तो 5 वर्ष की अवधि में उसे जमा राशि के साथ ब्याज सहित ₹71,369 परिपक्वता राशि प्राप्त होती है।
सावधि जमा खाता (TD Account) – 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष एवं 5 वर्ष की अवधि के लिए सुनिश्चित रिटर्न के साथ निवेश। उदाहरणार्थ, एकमुश्त जमा पर निर्धारित अवधि के अनुसार ब्याज सहित सुरक्षित निवेश का लाभ मिलता है।
मासिक आय खाता (MIS) – नियमित मासिक आय प्राप्त करने हेतु 7.4% ब्याज दर के साथ।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) – दीर्घकालीन सुरक्षित निवेश 7.1 % ब्याज दर एवं कर छूट लाभ के साथ।
सुकन्या समृद्धि खाता (SSA) – बालिकाओं के भविष्य हेतु 8.2% उच्च ब्याज दर के साथ सुरक्षित योजना। उदाहरण के रूप में, नियमित जमा से बालिका की शिक्षा एवं विवाह हेतु मजबूत आर्थिक आधार तैयार होता है।
पटना जीपीओ के मुख्य डाकपाल श्री रंजय कुमार सिंह ने बताया कि डाकघर बचत बैंक में निवेश सुरक्षित होता है, जिसमें आकर्षक ब्याज दर और डिजिटल बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस विशेष अभियान के माध्यम से नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयुक्त खाता चुनकर डाकघर बचत बैंक से जुड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस स्पेशल ड्राइव के लिए पटना जीपीओ में एक डेडिकेटेड काउंटर खोला गया है, ताकि खाता खोलने की प्रक्रिया सुचारु एवं त्वरित रूप से संपन्न हो सके। यदि अभियान के दौरान भीड़ बढ़ती है तो आवश्यकता के अनुसार डेडिकेटेड काउंटरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्य डाकपाल ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा की सभी इच्छुक नागरिकों से अनुरोध है कि वे दिनांक 21.01.2026 से 24.01.2026 के बीच पटना जीपीओ में उपस्थित होकर इस विशेष ड्राइव का लाभ उठाएं और अपने एवं अपने परिवार के सुरक्षित भविष्य हेतु डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं से जुड़ें।
0 Response to "पटना जीपीओ में डाकघर बचत बैंक (POSB) के विभिन्न खातों के लिए विशेष अभियान"
एक टिप्पणी भेजें