जिलाधिकारी ने की विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय कायम कर निर्धारित समय-सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश
--------------------------------
सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारीगण प्रशंसा के पात्र; आम जनता से नियमित तौर पर संवाद स्थापित कर फीडबैक लेंः ज़िलाधिकारी
--------------------------------
जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में योजना एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों को चल रहे सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारीगण तथा विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अधिकारीगण जनहित के कार्यों को संवेदनशीलता के साथ विधिवत निष्पादित करें। कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, शिक्षा, कृषि, राजस्व, पंचायती राज, कल्याण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, योजना एवं विकास, जीविका, नगर विकास, लोक शिकायत निवारण, विधि व्यवस्था, समाज कल्याण सहित विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी विभागों के अधिकारियों से कार्यों में प्रगति का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार पटना के विकास हेतु तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। सैकड़ों की संख्या में यहाँ विकासात्मक योजनाएँ चल रही है। जन-सुविधा हेतु काफी बड़ी संख्या में सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर इत्यादि का निर्माण किया गया है। यह उत्तरोत्तर जारी है। इससे लोगों का जीवन-यापन काफी आसान हो गया है। ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण स्व-उतरदायित्व एवं स्व-अनुशासन की भावना से काम कर रहे हैं। यह सराहनीय है। उन्होंने निदेश दिया कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि आम जनता को कभी भी कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर पदाधिकारियों को रिस्पाँसिव होना पड़ेगा। कार्य-संस्कृति को सुदृढ़ रखना होगा। जो भी समस्याएं आती है उसका संबंधित विभागों के पदाधिकारी आपस में सुदृढ़ संवाद एवं सार्थक समन्वय स्थापित करते हुए तेजी से समाधान करें। लोक शिकायत निवारण के प्रति सजग रहें। जनता को तत्परता से सेवा प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के लिए लोगों की संतुष्टि सर्वाेपरि है। इसे ध्यान में रखते हुए आधिकारिक दायित्वों का विधिवत निर्वहन करें। आम जनता से नियमित तौर पर संवाद स्थापित कर फीडबैक प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पटना जिला में सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध ढंग से बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को नियमित तौर पर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में योजनाओं के क्रियान्वयन की सुदृढ़ अनुश्रवण प्रणाली विकसित की गई है। उनके स्तर से इसका नियमित अनुश्रवण किया जाता है।पदाधिकारियों को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्य करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में आम जनता के लिए बेहतर-से-बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देकर विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने का निदेश दिया।
0 Response to "जिलाधिकारी ने की विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा"
एक टिप्पणी भेजें