बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी में मनाया गया सरस्वती पूजा
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 23 जनवरी ::
"उज्ज्वल भविष्य और उत्तम चरित्र निर्माण के लिए मां सरस्वती की आराधना के साथ-साथ एकाग्रचित्त मन से कड़ी मेहनत भी आवश्यक है "- उक्त उद्गार बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में कॉलेज के प्राध्यापक व प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ प्रियदर्शी आलोक ने व्यक्त किए।
बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवं ऑक्यूपेशलन थेरेपी,विकलांग भवन ,पटना के प्रांगण में सरस्वती पूजोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संध्या काल में एक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
प्रातः नौ बजे पूजा के कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ किशोर कुमार,प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष डॉ प्रियदर्शी आलोक, सह प्राध्यापक एवं शैक्षणिक प्रभारी डॉ ए के जायसवाल, डॉ उदय कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूजा का समापन 11:00 बजे हुआ।इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर विशेष रूप से चेतना फाउंडेशन के निदेशक डॉ संतोष कुमार,डॉ सांची गुंजन, डॉ राहुल रंजन, डॉ सुरूचि सिन्हा, डॉ विभाष, डॉ निशा, डॉ आर्यन, डॉ अमित, डॉ गौरव, डॉ दीक्षा, डॉ ऋषिकेश सहित कॉलेज के अन्य चिकित्सक की गरिमामय उपस्थिति रही।
संध्या 5:00 बजे से कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दीप प्रज्ज्वलित कर कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ किशोर कुमार, डॉ प्रियदर्शी आलोक, डॉ अभय कुमार जायसवाल, डॉ मनोज कुमार, डॉ उदय कुमार और डॉ उमेश कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया।इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डॉ किशोर ने कहा कि सपने को साकार कर मंजिल तक पहुंचने के लिए मां सरस्वती की आराधना उतना ही जरूरी है जितना एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करना। इसलिए तन - मन से मेहनत करके अपना मुकाम हासिल कीजिए और जीवन पथ पर अग्रसर होइए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के शैक्षणिक प्रभारी डॉ ए के जायसवाल ने कहा कि आज का पावन उत्सव मात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि विद्या एवं अध्ययन का वह अनुष्ठान है जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी परिश्रम रुपी रक्त की आहूति देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।
मंच संचालन की कमान केशव कुमार वैभव ने संभाली जबकि सह-संचालक के रूप में तनु और अंजलि ने उनका सहयोग किया। मंच संचालक केशव कुमार वैभव ने अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को मनोरंजक और सफल बनाने वाले कलाकारों में तनुप्रिया, तन्नू चौरसिया, आकाश, कल्पना, सुमन कुमारी, प्रियंका, शिवानी, अमरजीत, आरती,शिवम, अर्चना, खुशी शब्बन,सम्स तालिब रिजवी और अन्नू की अहम् भूमिका रही। इन्होंने अपनी सशक्त प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केशव कुमार वैभव,वरदराज शर्मा, सुभाष कुमार अभिषेक और अंकित सेन की सक्रिय भूमिका रही ।
कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियदर्शी आलोक और डॉ मनोज कुमार के द्वारा किया गया।
-----------
0 Response to "बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी में मनाया गया सरस्वती पूजा"
एक टिप्पणी भेजें