आपदाओं से लड़ने को नई पीढ़ी हो रही तैयार
- आपदा जागरूकता के प्रति बच्चों की समझ बढ़ी, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का दिख रहा असर_
- सोनपुर मेला में उत्कृष्ट पेंटिंग करने वाले तीन जिलों के 9 विद्यार्थी व उनके शिक्षकों का प्राधिकरण ने किया सम्मान_
*पटना ।* विगत माह संपन्न एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्थापित पैवेलियन में आपदा जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (एम.एस.एस.पी.) के अंतर्गत प्रतिदिन आसपास के तीन जिलों-सारण, वैशाली एवं पटना के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्राधिकरण पैवेलियन का भ्रमण किया और आपदा प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की।
इन्हीं गतिविधियों के तहत आयोजित आपदा विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को भूकंप, बाढ़, आग, शीतलहर, भीषण गर्मी एवं वज्रपात जैसी आपदाओं से बचाव एवं सुरक्षा उपायों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करना था। पांच वरिष्ठ कला शिक्षकों के निर्णायक मंडल ने प्रत्येक जिले से तीन-तीन बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चुना।
उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए चयनित इन बच्चों एवं उनके शिक्षकों को दिनांक 21 जनवरी, 2026 को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत ने की। यह कार्यक्रम माननीय सदस्य श्री पी. एन. राय, श्री नरेंद्र कुमार सिंह, श्री प्रकाश कुमार एवं श्री शंभु दत्त झा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव मो. वारिस खान, भा.प्र.से., विशेष सचिव श्री आशुतोष सिंह, ओ.एस.डी. मो. मोइज उद्दीन, बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक डॉ. सी. एन. प्रभु, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री उदय कुमार उज्जवल, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी वरीय सलाहकार श्री अशोक कुमार शर्मा सहित प्राधिकरण के सभी पदाधिकारी एवं प्रोफेशनल्स उपस्थित रहे।
_*मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम : दूरदर्शी पहल का ठोस परिणाम*_
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। राहत-केंद्रित सोच से आगे बढ़कर आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जागरूकता, प्रशिक्षण और स्कूल-स्तरीय तैयारी को प्राथमिकता देना मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम इसी सोच का सशक्त उदाहरण है, जिसके माध्यम से लाखों बच्चों को आपदाओं से सुरक्षित रहने के व्यावहारिक गुर सिखाए जा रहे हैं। बच्चों की पेंटिंग्स यह स्पष्ट संकेत देती हैं कि अब नई पीढ़ी केवल आपदा को समझ ही नहीं रही, बल्कि उससे निपटने के उपायों को आत्मसात भी कर रही है।
*पुरस्कृत विद्यार्थियों का विवरण*
*सारण जिला*
1. माया कुमारी (कक्षा 10)
बालदेव उच्च विद्यालय, त्रिलोकचक, दिघवारा
2. हिमांशु कुमार (कक्षा 10)
जनक ईश्वर उच्च विद्यालय, शीतलपुर, दिघवारा
3. रोशनी कुमारी (कक्षा 10)
बालदेव उच्च विद्यालय, त्रिलोकचक, दिघवारा
*वैशाली जिला*
1. प्रीति कुमारी (कक्षा 9)
राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, हाजीपुर
2. सोनाली कुमारी (कक्षा 12)
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मीनापुर राई, हाजीपुर
3. कोमल (कक्षा 11)
जी.ए. इंटर विद्यालय, हाजीपुर
*पटना जिला*
1. कृष कुमार (कक्षा 10)
टी.के. घोष एकेडमी, राजकीय प्लस 2 उच्च विद्यालय, पटना
2. लवली कुमारी (कक्षा 9)
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर
3. गुड़िया कुमारी (कक्षा 9)
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, पटना
0 Response to "आपदाओं से लड़ने को नई पीढ़ी हो रही तैयार"
एक टिप्पणी भेजें