प्रतियोगी परीक्षा को सरल बनाने का संकल्प : निदेशक , द प्रेपहैक
पटना: राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित जगदंबा टावर में आज द प्रेफहॉक' संस्थान का भव्य उद्घाटन हुआ। CAT, CLAT, IPMAT और बैंक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तैयारी अब सरलता के संकल्प के साथ शुरू होगी। यह संस्थान छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखता है।इस शुभारंभ में की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्रुति सत्येंद्र (Mrs. Glamour India 2021) रहीं,। डॉ श्रृति सत्येंद्र एवं निदेशक रामविजय कृष्ण ने दीप प्रज्वलन कर संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए मिस ग्लैमरस 2021 डॉ. श्रृति सत्येंद्र ने कहा, "सही मार्गदर्शन और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से किसी भी कठिन परीक्षा को सफलतापूर्वक निकाला जा सकता है।उन्होंने वर्तमान समय में तैयारी को लेकर स्मार्ट वर्क पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया । "कार्यक्रम की मेजबानी शहर के चहेते आरजे सौरभ ने की, जिन्होंने अपनी चिरपरिचित शैली से समारोह में उत्साह भर दिया। संस्थान के निदेशक राम विजय कृष्णा और पंकज झा ने बताया कि 'द प्रेपहैक पटना के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सरल और प्रभावी तैयारी के लिए समर्पित होगी । द प्रेपहैक छात्रों को आधुनिक तकनीक और विषय वस्तु विशेषज्ञ के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सरल बनाने पर केंद्रित है।
0 Response to "प्रतियोगी परीक्षा को सरल बनाने का संकल्प : निदेशक , द प्रेपहैक "
एक टिप्पणी भेजें