दो दिवसीय राष्ट्रीय कर सम्मेलन का समापन

दो दिवसीय राष्ट्रीय कर सम्मेलन का समापन

*आज बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के षताब्दी वर्ष में ऑल इंडिया फेडेरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टीशनर्स (EZ) के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय कर सम्मेलन’’ (National Tax Conference) के दूसरे एवं अन्तिम दिन विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चार सेशन का आयोजन किया गया ।* 

*कॉन्फ्रेंस चेयरमैन एवं चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने बताया कि कल चार टेकनिकल सेशन हुए थे । आज के सम्मेलन के दूसरे दिन पाचवें टेकनिकल सेशन में सीए डॉ0 गिरीश अहुजा ने इनकम टैक्स एक्ट 1961 एवं नए इनकम टैक्स एक्ट 2025 की तुलनात्मक जानकारी देते हुए कैपिटल गेन और रीअसेसमेंट पर विशेष जोर दिया । उन्होंने इस बात पर विशेष बल दते हुए कहा कि इस नये अधिनियम से घबराने की आवश्यकता नहीं है आयकर अधिनियम 2025ए 1961 के अधिनियम के अनुकूल ही है इस नये अधिनियम को सरल ही किया गया है* 

*छठे  सेशन में सीए आर0 एस0 कालरा ने इनकम टैक्स एक्ट 1961 एवं इनकम टैक्स एक्ट 2025 के तहत अनुमानित कराधान के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसमें उन्होंने प्रीजमपटीव इनकम पर टैक्स के कम्प्यूटेशन में हुए बदलाव पर जानकारी दी ।* 

*सातवें सेशन में सीए सुनील अग्रवाल ने जीएसटी के तहत डिस्काउंट एवं इन्सेटिव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसमें उन्होंने डिस्काउंट और इन्सेटिव का जीएसटी एक्ट में किस प्रकार से ट्रीटमेंट किया जाना उचित है उस पर मार्गदर्षन दिया ।* 

*आठवें एवं अन्तिम सेशन ब्रेन ट्रस्ट का रहा जिसमें ट्रस्टी के रूप में वरीय अधिवक्ता अजय कुमार रस्तोगी, वरीय अधिवक्ता डी0 वी0 पैथी, सीए राजेश मेहता, अधिवक्ता डी0 बी0 गुप्ता तथा सीए ललित कुमार केजरीवाल भाग लिए तथा मॉडरेटर्स के रूप में अधिवक्ता संजीव कुमार अनवर एवं सीए राजेश  खेतान रहे ।* 

*इस अवसर पर ऑल इंडिया फेडेरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टीषनर्स इस्टर्न जोन के कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।* 

0 Response to "दो दिवसीय राष्ट्रीय कर सम्मेलन का समापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article