एनवाईएफ–2026 के सितारों का सम्मान, कलाकारों को पेंशन की सौगात

एनवाईएफ–2026 के सितारों का सम्मान, कलाकारों को पेंशन की सौगात

- भौतिक और डिजिटल माध्यम से वितरित होगी राशि 
- ⁠प्रतिभाशाली बच्चों का होगा सम्मान 

पटना। राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ)–2026 में बिहार के प्रतिभाशाली युवाओं ने देशभर में अपनी योग्यता और प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन कर राज्य का गौरव बढ़ाया। 

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 9 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ)–2026 में प्राप्त इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में 20 जनवरी (मंगलवार) को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम एक साथ संपन्न होंगे।

इस अवसर पर एक ओर राष्ट्रीय युवा महोत्सव–2026 में चयनित युवाओं का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर कला एवं संस्कृति विभाग की बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना की पहली किस्त का वितरण भी किया जाएगा।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव–2026 के अंतर्गत बिहार की महिमा मौर्या का चयन विशेष गायन मंडली में हुआ था। इस मंडली ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के समक्ष ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया।  यह उपलब्धि न केवल महिमा मौर्या, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है।

इसी क्रम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ कार्यक्रम के अंतर्गत पटना की आयुषी आर्या का भी चयन हुआ था। आयुषी ने  प्रधानमंत्री के समक्ष नवाचार, विकास एवं युवा नेतृत्व से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित पीपीटी प्रस्तुति प्रस्तुत किया। 

इसके अलावा , पार्थ कौशिक ने वक्तृत्व प्रतियोगिता में तथा दीपक कुमार ने पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।


वहीं दूसरी ओर सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत राज्यभर के कुल 85 कलाकारों को पहली किस्त की राशि प्रदान की जाएगी। इनमें से पटना के 18 कलाकारों को कार्यक्रम स्थल पर भौतिक रूप से राशि सौंपी जाएगी, जबकि शेष कलाकारों को राशि डिजिटल माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी।

इस संयुक्त कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति विभाग के माननीय मंत्री अरुण शंकर प्रसाद और  विभाग के सचिव प्रणव कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

0 Response to "एनवाईएफ–2026 के सितारों का सम्मान, कलाकारों को पेंशन की सौगात "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article