दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने  मनाया 77 वाँ गणतंत्र दिवस

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने मनाया 77 वाँ गणतंत्र दिवस

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 26 जनवरी ::

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के तत्वावधान में 77वें गणतंत्र दिवस 2026 का आयोजन पटना में अत्यंत गरिमामय, अनुशासित और देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. राकेश दत्त मिश्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर की गई। इसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों एवं नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

ध्वजारोहण के पश्चात अपने संबोधन में डॉ. राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल राष्ट्रीय पर्व नहीं है, बल्कि भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाने वाला दिन है। उन्होंने संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और न्याय पहुँचाना ही सच्चा राष्ट्रधर्म है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और जनकल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से निरंतर समाज सेवा कर रहा है और भविष्य में भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाता रहेगा।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ. ऋचा दुबे ने युवाओं से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल स्तंभ—स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय—को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि सजग और जिम्मेदार युवा ही एक मजबूत और विकसित भारत की नींव रख सकते हैं।

देशभक्ति गीत, संवाद और सामाजिक संदेश आयोजन में फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य रमेश कुमार, लक्ष्मण पाण्डेय, राजीव झा सहित कई सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों, विचार-विमर्श और सामाजिक विषयों पर संवाद ने माहौल को और भी प्रेरणादायी बना दिया।

गरीब बच्चों के बीच जलेबी और मिठाई का वितरण
समारोह के समापन पर राष्ट्रहित में कार्य करने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद गरीब बच्चों के बीच जलेबी और मिठाई का वितरण कर फाउंडेशन ने मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक दायित्व के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
              ------------

0 Response to "दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने मनाया 77 वाँ गणतंत्र दिवस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article