पारस हॉस्पिटल में 75 वर्षीय मरीज ने कैंसर से जीती जंग
पटना। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी *विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक आनंद* की विशेषज्ञ देखरेख और आधुनिक इलाज से 75 वर्षीय मरीज ने एडवांस स्टेज कैंसर को मात दे दी। सिध्दनाथ तिवारी स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित थे। उनके सिर पर घाव इतना बढ़ चुका था कि कैंसर आधे सिर तक फैल गया था और बीमारी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी थी। डॉ. अभिषेक आनंद की अगुवाई में मेडिकल ऑन्कोलॉजी टीम ने मरीज का इलाज इम्यूनोथेरेपी से शुरू किया। बाद में कीमोथेरपी भी दी गई। करीब छह महीने तक चले उपचार के बाद मरीज का कैंसर पूरी तरह खत्म हो गया। फिलहाल मरीज को मेंटेनेंस थेरेपी दी जा रही है और वह स्वस्थ हैं।
डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि कैंसर के इलाज में अब टारगेट थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी जैसी नई तकनीकों ने क्रांतिकारी बदलाव किया है। इसे प्रिसिजन थेरेपी कहा जाता है, जिसमें दवाएं शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत कर कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करती हैं।
वहीं, पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे उन्नत इलाज से बिहार और झारखंड के मरीजों को नई उम्मीद मिल रही है और वे स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।
*पारस एचएमआरआई के बारे में*
पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। इस अस्पताल की बेड क्षमता 400 से ज्यादा की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं साथ ही 2 LINAC मशीन एंव PET-CT की सुविधा भी उपलब्ध है।
0 Response to "पारस हॉस्पिटल में 75 वर्षीय मरीज ने कैंसर से जीती जंग"
एक टिप्पणी भेजें