वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की भोजपुर जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष एवं सचिव का सर्वसम्मति से चयन

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की भोजपुर जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष एवं सचिव का सर्वसम्मति से चयन

*आजाद भारती बने WJAI भोजपुर के अध्यक्ष और ओपी पाण्डेय सचिव*

भोजपुर।
वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की भोजपुर जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल ग्रैंड, भोजपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, पत्रकार हितों की रक्षा तथा जिला इकाई के पदाधिकारियों के चुनाव को संपन्न कराना था।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के बिहार प्रभारी मधुप मणि "पिक्कू"ने की। वहीं संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा की देखरेख में अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न कराई गई।

*आजाद अध्यक्ष तो ओपी पाण्डेय सचिव बने*

चुनाव के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सन्मार्ग एवं ATN न्यूज़ चैनल के संपादक आज़ाद कुमार भारती को वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भोजपुर जिला इकाई का अध्यक्ष चुना। वहीं पटना नाउ पोर्टल के वरिष्ठ संपादक ओम प्रकाश पांडे को सचिव पद की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सौंपी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी मधुप मणि "पिक्कू" ने कहा कि डिजिटल और वेब पत्रकारिता के इस दौर में पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि पत्रकार हितों की रक्षा के साथ-साथ समाज तक निष्पक्ष, निर्भीक एवं सत्यपरक समाचार पहुंचाए जा सकें। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को जिले में और अधिक सक्रिय व सशक्त बनाने की अपेक्षा जताई।
*भोजपुर में संगठन को मजबूत करेंगे आजाद और पाण्डेय*

वहीं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया देशभर में डिजिटल पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने भोजपुर जिला इकाई के गठन और चुनाव प्रक्रिया को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आज़ाद कुमार भारती एवं सचिव ओम प्रकाश पांडे ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे और पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे।
बैठक में धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन श्रीवास्तव, विशाल सिंह बिक्की, आज़ाद कुमार, आलोक कुमार भारती, सत्य प्रकाश सिंह, विकास सिंह सहित कई अन्य पत्रकार एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तथा संगठन को और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ समापन किया गया।

0 Response to "वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की भोजपुर जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष एवं सचिव का सर्वसम्मति से चयन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article