बिहार में मॉब लिंचिंग मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है ; स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को सजा मुकर्रर की जाए : एजाज अहमद
पटना 14 दिसंबर 2025
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि गृहमंत्री सम्राट चौधरी लॉ एंड ऑर्डर के मामले में बड़ी-बड़ी बातें किया करते हैं,लेकिन आज स्थिति यह है कि धर्म और जाति पूछ कर मॉब लिंचिंग की जा रही है लोगों को अमानवीय तरीके से पीट-पीट कर उनकी जान ली जा रही है।
एजाज ने कहा कि जिस तरह की हृदय विधायक और मानवता को दहलाने वाली घटना नवादा में फेरी करने वाले अतहर हुसैन के साथ धर्म पूछ कर उनके साथ मार पिटाई की गई और इंसानियत को शर्मसार करने वाली पिटाई से उनकी जान चली गई। उसपर सरकार के लोग खामोश क्यों हैं,सरकार और प्रशासन की खामोशी से यह स्पष्ट होता है की बिहार में किस तरह का राज चल रहा है। बिहार में पुलिस और शासन प्रशासन का डर अपराधियों में समाप्त हो गया है। और अपराधी जिस तरह की घटनाएं इंसान और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, उससे ही स्पष्ट होता है कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह समाप्त हो गया है।
और अपराधियों का यह मानना है कि सैंया भय कोतवाल तो अब डर काहे का।
इन्होंने अविलंब मॉब लिंचिंग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल चला कर सजा मुकर्रर करने की अपील की है। जिससे कि लोगों में कानून का भय बना रहे और इस तरह की सजा एक नजीर के रूप में देशवासियों के सामने प्रस्तुत हो।
0 Response to "बिहार में मॉब लिंचिंग मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है ; स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को सजा मुकर्रर की जाए : एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें