PHED मुख्यालय भवन निर्माण की समीक्षा: मंत्री के निर्देश पर विशेष टास्क फ़ोर्स गठित, गुणवत्ता व समयसीमा पर होगी कड़ी निगरानी ।

PHED मुख्यालय भवन निर्माण की समीक्षा: मंत्री के निर्देश पर विशेष टास्क फ़ोर्स गठित, गुणवत्ता व समयसीमा पर होगी कड़ी निगरानी ।

आज माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, श्री संजय कुमार सिंह ने पटना स्थित नव-निर्माणाधीन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मुख्यालय भवन का स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान विभागीय सचिव श्री पंकज कुमार पाल, विशेष सचिव श्री संजीव कुमार, अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव श्री नित्यानंद प्रसाद समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान रू० 83 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्माणाधीन इस भवन के सभी घटको की तकनीकी गुणवत्ता की विस्तृत जाँच सुनिश्चित करने का निर्देश माननीय मंत्री द्वारा दिया गया। माननीय मंत्री ने कहा कि "भवन की भविष्यगत आवश्यकताओं और विभागीय उपयोग को ध्यान में रखते हुए निर्माण के हर चरण में निर्धारित मानकों का पालन किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भवन की मजबूती और दीर्घायु सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।"
मंत्री के निर्देशानुसार परियोजना की सतत निगरानी के लिए विभाग ने एक विशेष टास्क टीम बनाने का निर्णय लिया है, जो निर्माण कार्य की दैनिक प्रगति की समीक्षा करेगा। साथ ही, संवेदक को साप्ताहिक कार्य योजना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे कार्य की गति और गुणवत्ता दोनों पर प्रभावी नियंत्रण बना रहे।
निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग प्रदेशभर में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के तहत क्षेत्रीय, अंचल, प्रमंडल तथा अवर-प्रमंडलीय कार्यालय भवनों एवं जल-जाँच प्रयोगशालाओं के निर्माण कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। इससे विभागीय कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और आम जनता को अधिक सुव्यवस्थित एवं बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी।

0 Response to "PHED मुख्यालय भवन निर्माण की समीक्षा: मंत्री के निर्देश पर विशेष टास्क फ़ोर्स गठित, गुणवत्ता व समयसीमा पर होगी कड़ी निगरानी ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article