प्री स्कूल, बोरिंग रोड, पटना द्वारा आज एल. एन. मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम, पटना में विद्यालय का भव्य वार्षिक उत्सव 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
प्री स्कूल, बोरिंग रोड, पटना द्वारा आज एल. एन. मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम, पटना में विद्यालय का भव्य वार्षिक उत्सव 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम "रिश्तों की डोर" रखी गई, जिसके अंतर्गत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रेम, संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाती मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल बिहार
विशिष्ट मुख्य महोदया
श्रीमती संत्वना चौधरी उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा-
"बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाएँ। सेनफोर्ट किड्स प्री स्कूल बच्चों की नींव को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।"
विद्यालय की निदेशक एवं संस्थापक,
सुश्री आरती रति ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा -
"हमारा उद्देश्य है - बच्चों के मन में सीखने की खुशी जगाना। यहाँ शिक्षा के साथ प्यार, अनुशासन, संस्कार
और सामाजिक मूल्यों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।"
उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए यह भी कहा कि -
"सेनफोर्ट के बच्चों ने पिछले वर्षों में अपनी प्रतिभा से पटना के प्रतिष्ठित विद्यालयों में स्थान बनाकर विद्यालय
को गौरवान्वित किया है।"
कार्यक्रम में गणेश वंदना, राजस्थानी लोक नृत्य, फ्यूजन डांस, बॉलीवुड डांस, और प्रकृति संरक्षण पर आधारित "सेव ट्रीज़" नाटक जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। सभी प्रस्तुतियों में बच्चों का उत्साह, आत्मविश्वास और टीमवर्क विशेष रूप से देखने योग्य रहा।
अंत में, ग्रैंड फिनाले प्रस्तुति "रिश्तों की डोर" ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षकों व स्टाफ की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में अभिभावकों एवं अतिथियों की उपस्थिति उत्साहजनक एवं प्रेरणादायी रही।
0 Response to "प्री स्कूल, बोरिंग रोड, पटना द्वारा आज एल. एन. मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम, पटना में विद्यालय का भव्य वार्षिक उत्सव 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ"
एक टिप्पणी भेजें