श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग-सह-युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग
मन प्रबंधन एवं जीवन कौशल पर प्रेरणादायी व्याख्यान में शामिल हुए मंत्री संजय सिंह (टाइगर)
पटना, 15 दिसंबर 2025 : दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में आज मन प्रबंधन एवं जीवन कौशल विषय पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अत्यंत प्रेरणादायी और विचारोत्तेजक कार्यक्रम में श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग-सह-युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री संजय सिंह (टाइगर) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उक्त अवसर पर मंत्री ने कहा कि ऐसे व्याख्यान युवाओं और कर्मचारियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं और जीवन कौशल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने संस्थान द्वारा इस प्रकार के प्रेरक कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह व्याख्यान कार्यक्रम उपस्थित श्रोताओं के लिए आत्मचिंतन, आत्मविकास और जीवन को नई दिशा देने वाला अनुभव साबित हुआ, जिसने सभी को सकारात्मक सोच और संतुलित जीवन की ओर प्रेरित किया।
वहीँ, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात प्रेरक वक्ता स्वामी मुकुंदानंद ने आधुनिक जीवन की भागदौड़, तनाव और असंतुलन पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक जीवनशैली में मन का सही प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। स्वामी मुकुंदानंद ने भगवद गीता के शाश्वत सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए बताया कि कर्मयोग, अनुशासन और आत्मबोध केवल धार्मिक दर्शन नहीं, बल्कि व्यावहारिक जीवन के प्रभावी सूत्र हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को संदेश दिया कि यदि वे गीता के सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं, तो वे तनावमुक्त, सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण जीवन जी सकते हैं। मन का संतुलन ही बेहतर निर्णय क्षमता, आत्मविश्वास और आंतरिक शांति की आधारशिला है।
0 Response to "श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग-सह-युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग"
एक टिप्पणी भेजें