अपने कर्मियों को हर स्तर पर साथ देने के साथ उनके परिवारजनों के हित में सहायक है उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज
अपने कर्मियों और उनके परिवारजनों के हितों की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रही उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक बार फिर मानवता और जिम्मेदारी की मिसाल बनी है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पंचदीप भवन, बेली रोड, पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एक सादे लेकिन संवेदनशील समारोह का आयोजन किया गया, जहां उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज में कार्यरत दिवंगत कर्मचारी मणिकांत रविदास के आश्रितों को लाभ प्रदान किया गया।
ईएसआईसी, बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक सत्यजीत कुमार द्वारा दिवंगत कर्मचारी की पत्नी पायल देवी, पुत्र अमित राज एवं पुत्र अभिषेक कुमार को आश्रित हितलाभ सौंपते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की गई। उल्लेखनीय है कि मणिकांत रविदास की मृत्यु खुशरूपुर रेलवे स्टेशन पर पटरी की सफाई के दौरान ट्रेन से कट जाने के कारण हो गई थी। वे अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे।
नियोजक उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज द्वारा समय पर दुर्घटना रिपोर्ट भेजे जाने के बाद मामले की जांच की गई, जिसके उपरांत ईएसआईसी द्वारा यह प्रमाणित किया गया कि यह दुर्घटना कार्य के दौरान हुई थी। इसके आधार पर दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों के लिए ईएसआई योजना के तहत मासिक पेंशन स्वीकृत की गई।
इस अवसर पर दिवंगत कर्मचारी की पत्नी पायल देवी ने भावुक होते हुए कहा कि घर का चिराग बुझ जाने के बाद भी उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज के सहयोग से उनके परिवार की आजीविका चल रही है। उन्होंने कंपनी और ईएसआईसी का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि ईएसआई योजना के अंतर्गत कार्यस्थल पर या कार्यस्थल आते-जाते किसी दुर्घटना में बीमित कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को वेतन का लगभग 90 प्रतिशत तक मासिक आश्रित पेंशन का प्रावधान है। उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज इस प्रकार अपने कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारों के प्रति भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रही है।
0 Response to "अपने कर्मियों को हर स्तर पर साथ देने के साथ उनके परिवारजनों के हित में सहायक है उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज"
एक टिप्पणी भेजें