नवादा में मुस्लिम कपड़ा व्यापारी की बर्बर भीड़ हत्या: कानून का शासन कहाँ है?
पटना, 14 दिसंबर 2025
भाकपा (माले) राज्य सचिव कुणाल ने नवादा में मोहम्मद अतहर हुसैन नामक मुस्लिम कपड़ा व्यापारी की भीड़ द्वारा की गई बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है. गृह मंत्री सम्राट चौधरी के कार्यभार संभालते ही बिहार में बुलडोजर हमले और भीड़ हिंसा बढ़ गई है. सत्ता के मद में चूर NDA सरकार यदि बिहार में ‘योगी मॉडल’ लागू करने का सपना देख रही है, तो वह गहरी भूल में है.
नवादा की घटना केवल पीड़ित परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है. जिस प्रकार की हैवानियत हुई है, वह अत्यंत शर्मनाक है.
भाकपा (माले) की मांग है कि—
मोहम्मद अख़्तर हुसैन की हत्या के सभी दोषियों को शीघ्र न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दी जाए.
पीड़ित परिवार को सुरक्षा, मुआवजा और न्याय सुनिश्चित किया जाए.
बुलडोजर कार्रवाई को तत्काल रोका जाए.
गृह मंत्री सम्राट चौधरी कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर सार्वजनिक रूप से जवाब दें.
भाकपा (माले) बिहार की जनता के साथ खड़ी है और कानून, संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी. भीड़तंत्र, नफरत और दमन की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा.
0 Response to "नवादा में मुस्लिम कपड़ा व्यापारी की बर्बर भीड़ हत्या: कानून का शासन कहाँ है?"
एक टिप्पणी भेजें