बिहार के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए नया साल का तोहफा

बिहार के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए नया साल का तोहफा

- *अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से की मुलाकात* 
- *निकट भविष्य में बिहार के प्रतिभावान खिलाडियों के चयन और प्रशिक्षण पर साइना के साथ बनी सहमति* 
- *बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने की है प्रतिभा और क्षमता- साइना नेहवाल*
 
*पटना,29 दिसंबर 2025*:- बिहार के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाडियों को चयनित कर प्रशिक्षित भी करेंगी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ।आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में साइना नेहवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही ।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण आने से पहले साइना नेहवाल ने खेल विभाग में खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से मिलीं और बिहार में खेल के विकास विशेष कर बैडमिंटन के विकास और भविष्य में इसकी सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा किया। साथ में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेंदर, निदेशक श्री महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण और उप निदेशक श्री हिमांशु सिंह भी उपस्थित रहे। श्रेयसी सिंह ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर  
साइना नेहवाल का अभिनंदन किया। 
साइना नेहवाल ने कहा कि बिहार में प्रतिभा  और आधारभूत संसाधनों की कोई कमी नहीं है ,बेहतर प्रशिक्षण से यहां भी अंतर्राष्टीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकते हैं। खेल के क्षेत्र में बिहार बेहतर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों से वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। यह हम सब के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी हमने पटना में हुई प्रतियोगिता में ही जीती थी इसलिए बिहार से हमारा बहुत ही भावनात्मक संबंध है। यहां की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल आयोजनों में एक खिलाड़ी के रुप में कई बार मुलाकात हुई है मगर अब वो बिहार की खेल मंत्री भी बन गईं हैं तो आज  उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। बिहार के खेल जगत की सकारात्मक उम्मीद और प्रबल हो गई है। यहां के खिलाड़ियों के विकास के लिए मैं हर तरह का सहयोग और योगदान देने के लिए तैयार हूं और ऐसा करने में मुझे बहुत खुशी होगी। सरकार की सकारात्मक खेल नीति के साथ साथ खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन और प्रयास से आने वाले समय में निश्चय ही बिहार से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे। 
पद्म श्री, पद्म भूषण, और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित भारत की एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था। विश्व में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय महिला भी हैं, जिन्होंने 2010 और 2018 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक सहित कई अंतर्राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किए हैं ।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बतया कि जल्द ही साइना नेहवाल जी 10 दिनों के लिए बिहार में रहेंगी और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करेंगी। चुने गए खिलाडियों को सरकार की 'प्रेरणा' छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत उनके खेल उपकरणों और प्रशिक्षण की व्यवस्था बैडमिंटन के लिए निर्धारित एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण  केन्द्र में की जाएगी। 
साइना नेहवाल को बिहार में खेल के विकास और उपलब्धियों पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया जिसे देख कर वो बहुत प्रभावित हुईं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक श्री हिमांशु सिंह  क्रीड़ा कार्यपालक श्री आनंदी कुमार, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

0 Response to "बिहार के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए नया साल का तोहफा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article