माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी ने नाबार्ड प्रायोजित 'ग्रामीण भारत महोत्सव बिहार-2025 की शोभा बढ़ाई
तारीख: 27 दिसंबर 2005
आज, दिनांक 27 दिसंबर 2025 को नाबार्ड द्वारा गांधी मैदान, पटना में जायोजित 19 में 28 दिसंबर 2025 तक चलने बाले ग्रामीण भारत महोत्सव बिहार 2025 में श्री जीतन राम मांजी माननीय मंत्री और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय, भारत सरकार, का आगमन हुआ। इस विशेष समारोह में चिनिए अतिथि के रूप में प्रोफेसर रणवीर नम्चन, अध्यक्ष विहार राज्य धार्मिक व्याग पद विहार सरकार भी उपस्थित रहे। इन समारोह के दौरान विशेष रूप से MSME क्षेत्र एवं ग्रामीण उद्यमिता के विकास की बढ़ावा देने के पहलुओं पर बर्चा हुई।
इस अवसर पर नाबार्ड, बिहार के मुख्य महाप्रबंधक थी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि 'ग्रामीण भारत महोत्सव जैमा मंत्र ग्रामीण कारीगरों, स्वयं महायता समूहों (SHG), उत्पादक संगठनों (FPO), और तुज उद्यमियों को बाजार में मोहने, उत्पादों के मूल्य संवर्धन तथा वित्तीय समावेशन की पड़ावा देने में महायक सिद्ध होने हैं। गाथ ही, ऐने मंच का उपयोग प्रत्यक्ष बाजार तक पहुंच बोड और दोहराए जाने वाले मांग प्राप्त करने का अवसर उत्पाद सुधार के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने, बाजार रक्षानों और उपभोक्ताओं की प्राथमिकतानों की जानने डिजाइन नवाचार और उत्पाद विविधीकरण, वेहतर वित्तीय और डिजिटल साक्षरता, उद्यमिता कौलन का विकास विभाग एजेगियों के साथ समन्वय नादि के लिए भी किया जा सकता है। उन्होने कहा, नाचार्ड, बिहार में कृषि, ग्रामीण हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग एवं कौन विकास में जुडी विभित्र योजनाओं के माध्यम से सतत ग्रामीण विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर थी मांजी जी ने ग्रामीण उद्यमिता, स्वदेशी उत्पादों, कुटीर एवं लघु उद्योगों के विकास तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में MSME क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर पका दावा केन्द्रीय मंत्री जी ग्रामीण उद्यमियों, स्वयं सहायता गमूहों की महिलाओं, हस्तकरचा एवं हन्तशिष्य से जुड़े लोगों के उत्पादों के चिपअन के लिए इन 10 दिन की प्रदर्शनी एवं बिक्री के महोत्सव की बायोजित करने के लिए नाबार्ड की सरहाना की। माननीय मंत्री जी ने देश व बिहार की ममृद्ध सांस्कृतिक विरसात, हस्तशिल्प, कृषि नाधारित उत्पादों एवं ग्रामीण नवाचारों का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सरक्त बनाने वाली पहनों का भी जिक्र किया। उन्होंने बिहार के युवाओं और महिलाओं में उद्यमिता की अपनाने का आवाहन भी किया। मंत्री जी ने नाबार्ड द्वारा MSME कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निशान हेतु किए जा रहे कार्य की भी नरहाना की।
माननीय मंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों से आयें कारीगरों को पुरस्कार देकर उनकी प्रोत्साहित भी किया।
गाँव बढ़े तो देश बढ़े
0 Response to "माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी ने नाबार्ड प्रायोजित 'ग्रामीण भारत महोत्सव बिहार-2025 की शोभा बढ़ाई"
एक टिप्पणी भेजें