भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी के संवाददाता सम्मेलन के प्रमुख अंश
*पटना, सोमवार, 3 नवंबर 2025*
1. दो दशकों से बिहार में BJP-JDU की सरकार है और 11 वर्ष से मोदी जी केंद्र में हैं। आज अगर मुद्दों की बात करें तो बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़े समस्याएं - महँगाई, बेरोज़गारी, बढ़ता पलायन और आर्थिक असमानता है।
2. नौकरी नहीं, उद्योग नहीं, विकास की बात सिर्फ़ चुनाव के दौरान मोदी जी के भाषणों में होती है ।
3. पुल गिरते हैं, अस्पताल बेहाल हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं।
4. जो नौजवान कभी IAS, IPS बनने के सपने देखते थेवो परदेश में नौकरी करने और मजदूरी करने को मजबूर हैं।
5. पढ़ाई में जबरदस्त मेहनत करनेवाले युवाओं को नौकरी नहीं मिलती - काम नहीं मिलता, सम्मान नहीं मिलता। पेपर लीक की घटनाएं हर भर्ती परीक्षा के दौरान सामने आते हैं।
6. BJP-JDU के नेता नीतीश जी के साथ manifesto लॉंच करने आए तो 36 सेकंड में PC ख़त्म कर दी। 20 साल से शासन में हैं 2 मिनट तो रुक जाते। ये तो Instant coffee से भी Fast manifesto launches था। सभी जानते हैं नीतीश जी को BJP वालों ने hijack कर लिया है। चुनाव तक ऐसा ही चलेगा। फिर नीतीश जी को दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल देंगे।
7. बिहार के लिए मोदी जी के सारे वादे दिखावटी है। BJP की सोच है: बिहार के युवाओं से सिर्फ़ मजदूरी करवाओ। वो चाहते हैं, इन्हें तरक्की के मौकों से दूर रखो।
8. मोदी सरकार में सारा उद्योग वहाँ लगाया जाता है जहां इसकी जरूरत नहीं। क्या मोदी जी थोड़े से उद्योग बिहार में नहीं लगा सकते थे? इससे बिहार के युवाओं का पलायन रुक जाता।
9. मैं हर वर्ष दिवाली और छठ के दौरान रेल स्टेशन पर बिहार लौट रहे यात्रियों की परेशानी को देखता हूँ । स्त्री, पुरुष , बुजुर्ग सभी अपनी जान जोखिम में डालते है। मैं सोचता हूँ कि मोदी सरकार बिहार के लोगों की इन छोटी मुश्किलों का भी हल नहीं ढूंढना चाहती।
10. बिहार में एनडीए की सरकार 20 साल से है। अगर आज भी मोदी जी को कहना पड़ रहा है कि बिहार में "बहू-बेटियाँ सुरक्षित नहीं”, तो ये स्वीकारोक्ति (self-admission) है - कि 20 सालों में उन्होंने बिहार को सुरक्षित नहीं बनाया !
11. हर वक़्त वोट के लिए लोगों को डराना, आपस में बांटना, झगड़ा लगाना BJP-RSS के नेताओं का असली काम है।
12. NDA का असली मतलब-
N से नफ़रत,
D से धोखा,
A से अहंकार!
यही इनकी पहचान है! हम बिहार को नफ़रत, धोखा और अहंकार से नहीं, बल्कि न्याय, विश्वास और विकास से जोड़ना चाहते हैं।
13. महागठबंधन का घोषणापत्र हमारे संकल्पों की गारंटी है:
o हम हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देंगे
o महिलाओं को ₹2,500 प्रतिमाह सहायता (₹30,000 वार्षिक)
o 200 यूनिट बिजली मुफ्त
o ₹25 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
o मनरेगा मजदूरी ₹300 प्रतिदिन
o आरक्षण सीमा 50% से बढ़ाना
o OBC के लिए पंचायत व निकाय आरक्षण 20% से बढाकर 30%, SC के लिए 16% से बढाकर 20% किया जाएगा।
o युवाओं के लिए फॉर्म शुल्क खत्म, परीक्षा तक मुफ्त यात्रा
o पलायन मुक्त बिहार का निर्माण
14. हम बिहार के युवाओं का भविष्य संवारेंगे। उन्हें तरक्की के नए मौके देंगे। महिलाओं को स्वावलंबी बनायेंगे। बिहार को दुबारा उसका खोया हुआ गौरव लौटाएँगे!!
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद तारिक अनवर, सगंठन महासचिव के सी वेणुगोपाल , एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं भूपेश बघेल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, राष्ट्रीय महासचिव सांसद डॉ सैय्यद नासिर हुसैन, वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी , सांसद प्रमोद तिवारी , विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा , प्रणव झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ मौजूद रहें।
0 Response to "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी के संवाददाता सम्मेलन के प्रमुख अंश"
एक टिप्पणी भेजें