नितीश सरकार में बने मंत्री सामाजिक, क्षेत्रीय संतुलन के साथ अनुभवी, समर्पित निष्ठावान तथा राज्य के विकास के प्रति समर्पित लोग : प्रेम रंजन पटेल
पटना 20 नवम्बर 2025
नितीश कुमार जी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने जिस प्रकार सामाजिक, क्षेत्रीय और राजनीतिक संतुलन का परिचय देते हुए अपनी टीम का गठन किया है, वह बिहार की भविष्य दिशा और सुशासन के प्रति सरकार के प्रति प्रतिब्धता को स्पष्ट करता है। मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सभी मंत्री अनुभवी, समर्पित, निष्ठावान और जनभावनाओं से जुड़े हुए प्रतिनिधि हैं, जिन पर न केवल मुख्यमंत्री का भरोसा है, बल्कि बिहार की जनता भी उन पर पूर्ण विश्वास रखती है।
यह मंत्रिमंडल सामाजिक रूप से संतुलित है—हर वर्ग, हर क्षेत्र और समाज के हर तबके की आवाज़ को इसमें उचित स्थान दिया गया है। इससे यह संदेश स्पष्ट जाता है कि एनडीए सरकार समावेशी विकास और समान अवसरों के साथ आगे बढ़ने के अपने संकल्प पर डटी है।
मंत्रियों का अनुभव, उनकी कार्यशैली और जनता से उनकी सीधी जुड़ाव की क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि बिहार में विकास की गति और तेज होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के अवसरों का विस्तार—हर क्षेत्र में ठोस और परिणाम देने वाले कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी की नेतृत्व क्षमता पर बिहार की जनता का गहरा भरोसा है। उनके मार्गदर्शन में एनडीए की यह नई टीम पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास—इन तीन मूल मंत्रों के साथ राज्य को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।
हम सभी मंत्रीगणों को शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि यह सरकार जनता की आकांक्षाओं को दृढ़ता से पूरा करेगी तथा बिहार को एक मजबूत, सुरक्षित और विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ाएगी।
0 Response to "नितीश सरकार में बने मंत्री सामाजिक, क्षेत्रीय संतुलन के साथ अनुभवी, समर्पित निष्ठावान तथा राज्य के विकास के प्रति समर्पित लोग : प्रेम रंजन पटेल "
एक टिप्पणी भेजें