दसवीं बार सीएम बनने की नीतीश कुमार को बधाई, चुनावी वादों को करें पूरा: राजेश राम
*पटना. गुरुवार, 20 नवम्बर 2025*
सूबे के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम ने शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उनको चुनावी वादों की याद दिलाई और कहा कि बिहार को इस बार वास्तविक सुशासन की सरकार देने का काम करें।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम जनमत का सम्मान करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत मिली है तो उनसे जनता की उम्मीदें भी ज्यादा रहेंगी इसलिए चुनावी वादों को अब मजबूती से लागू करें और जनता को एक समावेशी सोच वाली विकासवादी सरकार दें। एनडीए के चुनावी वादों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पलायन का दंश झेल रहे बिहार के लोगों को बिहार में रोजगार मिलें, युवाओं को बेहतर शिक्षा नौकरी मिले और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के साथ क्राइम, करप्शन और कमिशन वाली अपनी पूर्ववर्ती सरकार से निजात दें। बंद फैक्ट्रियों को चालू कर रोजगार दें और साथ ही महिलाओं को दस हजार की बची किश्त एक लाख नब्बे हजार अविलंब उनके बैंक अकाउंट में डालें। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार की जनता को बेहतर भविष्य मिले इसके लिए हम सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे और लगातार संघर्ष करके जनहित के मुद्दों को प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहेंगे।
0 Response to "दसवीं बार सीएम बनने की नीतीश कुमार को बधाई, चुनावी वादों को करें पूरा: राजेश राम"
एक टिप्पणी भेजें