बिहार ने राष्ट्रीय शटलकॉक प्रतियोगिता में दिखाया दम, सभी मैचों में दर्ज की जीत ।
रोहतक (हरियाणा) । हरियाणा के रोहतक में आयोजित नेशनल शटलकॉक प्रतियोगिता मैं बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में U-14 के खिलाड़ी ने 2 कांस्य पदक लगाएं एवं U-17 में बिहार के बालक वर्ग में कुल 7 स्वर्ण पदक वही यूथ गेम में बिहार के बालक वर्ग में 6 रजत पुरस्कार हासिल किया। सीनियर वर्ग में बिहार की टीम महाराष्ट्र को पराजित करके स्वर्ण पदक हासिल किये वहीं बालिका वर्ग में बिहार ने रजत पुरस्कार हासिल किये । बिहार के कुल 25 पदक प्राप्त किया जिसमें दो स्वर्ण पदक 18 रजत पदक एवं तीन कांस्य पदक हासिल किये। पूरे भारत में बिहार को दूसरा स्थान दिए गए।
बिहार शटलकॉक के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ने कहा मुझे अपने खिलाड़ी पर पूरा विश्वास था कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे और बिहार का नाम गर्व से रोशन करेंगे।
बिहार शटलकॉक के सचिव आफ़्ता उद्दीन खान ने कहा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते कि बिहार की प्रतिभा किसी से काम नहीं है बस हमें उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन की जरूरत है ।
: अनुराग कुमार :-1 कांस्य पदक। U-14
अमलेश कुमार :-1 कांस्य पदक । U-14
निखिल कुमार :- 2 रजत पदक । U-17
विशाल कुमार :- 1 स्वर्ण पदक । यूथ
अदनान सऊद :- 2 स्वर्ण पदक। यूथ
शुभम कुमार :-2 स्वर्ण पदक। सीनियर
सोनू कुमार :-1 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक । यूथ गेम
आयुष रंजन :- 1 स्वर्ण पदक। यूथ गेम
सागर कुमार गुप्ता:-1 कांस्य पदक ,1 रजत पदक। U -17
अनिकेत कुमार:-1 स्वर्ण पदक। यूथ
प्रमोद कुमार:-2 स्वर्ण पदक। सीनियर
प्रेम प्रकाश सिंह:-2 स्वर्ण पदक । सीनियर
0 Response to "बिहार ने राष्ट्रीय शटलकॉक प्रतियोगिता में दिखाया दम, सभी मैचों में दर्ज की जीत ।"
एक टिप्पणी भेजें