बिहार में फिर बनेगी एनडीए का सरकार – दीपक अभिषेक

बिहार में फिर बनेगी एनडीए का सरकार – दीपक अभिषेक

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 07 नवम्बर  ::  

बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई है और चुनावी सरगर्मियां चरम पर हैं। इसी बीच जदयू विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता दीपक अभिषेक ने एनडीए के पक्ष में विश्वास जताया कि इस बार भी राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह समझ चुकी है कि विकास के असली काम किसने किए और किसने सिर्फ वादों की राजनीति की।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास को नई दिशा दी है। चाहे सड़कें हों, बिजली व्यवस्था हो या गरीबों के कल्याण की योजनाएं, हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।इसलिए तो कहा जाता है कि विकास पुरुष हैं नीतीश कुमार।

दीपक अभिषेक ने राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘हर घर में नौकरी’ वाले वादे पर कहा कि “तेजस्वी यादव का यह वादा मुंगेरीलाल के हसीन सपनों जैसा है। जनता अब झूठे वादों और खोखले घोषणापत्रों के चक्कर में नहीं आने वाली है।” 

उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार देने के लिए योजनाओं की जरूरत होती है, न कि सिर्फ घोषणों की। एनडीए सरकार ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, स्टार्टअप योजनाओं और औद्योगिक निवेश के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार जाति और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि विकास के नाम पर वोट दी है और देगी। एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना जैसी योजनाओं के जरिए गांव-गांव तक विकास की किरण पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने गरीबों को सम्मान दिया है, किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया है और युवाओं को अवसर दिया है।

दीपक अभिषेक ने कहा कि “यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है। जनता तय कर चुकी है कि अब राज्य में सिर्फ विकास की राजनीति चलेगी, वादों और भ्रम की नहीं।”
                    ———————

0 Response to "बिहार में फिर बनेगी एनडीए का सरकार – दीपक अभिषेक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article