पांच साल में 50 लाख करोड़ का होगा निवेश, 1 करोड़ नौकरी रोजगार का लक्ष्य- सम्राट चौधरी
• *एनडीए शासन में महिलाओं को 33% आरक्षण, लालू राज में पत्नी-बेटी को आरक्षण*
. *1 करोड़ 51 लाख महिलाओं को दिए 10 हजार रुपये , कोई वापस नहीं ले सकता*
• *बनियापुर-परबत्ता में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में उपमुख्यमंत्री ने की जनसभा*
• *कभी उद्योग नहीं थे, आज बिहार की जीडीपी में 23% हिस्सेदारी उद्योग की*
• *लालू राज में 94 हजार को, एनडीए शासन में 18 लाख को मिली सरकारी नौकरी*
• *मैं जो हूं, परबत्ता की जनता के आशीर्वाद से हूं, यह प्यार-सम्मान नहीं भूलूंगा*
पटना/सारण/परबत्ता
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कह कि जिस बिहार में लालू राज के दौरान इंडस्ट्री पूरी तरह समाप्त हो गई थी, आज उसी बिहार की जीडीपी में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी उद्योग क्षेत्र की है। बिहार में देश का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट, सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट और सबसे ज्यादा थर्मल पावर प्रोजेक्ट लग रहे हैं।
चुनाव सभाओं में श्री चौधरी ने कहा कि
मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर हमारी सरकार फिर बनने पर बिहार में अगले पांच साल में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। हमने यह वादा अपने संकल्प पत्र के माध्यन से भी किया है।
श्री चौधरी सारण जिले के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी केदारनाथ सिंह (भाजपा) और परबत्ता विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास) के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की सड़कें बदहाल थीं। तब सड़क में गड्ढा था या गड्ढे में सड़क, यह कहना मुश्किल था। पटना पहुंचने में पांच घंटे लगते थे, आज डेढ़ घंटे में सफर पूरा हो जाता है। अब हर गांव तक सड़क और बिजली पहुंच चुकी है। 23 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है, वह भी 125 यूनिट फ्री बिजली के साथ।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि बिहार अब बुनियादी विकास से आगे बढ़कर औद्योगिक विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। लालू राज में जहां उद्योग-धंधे खत्म हो गए थे, वहीं आज बिहार में औद्योगिक निवेश तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में बिहार निवेश और रोजगार का नया केंद्र बनेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालूजी के 15 साल के शाषण में 94 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई थी। जबकि पिछले 20 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने साढ़े 18 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं। 2020 में हमने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। पिछले पांच साल में हमने साढ़े 11 लाख सरकारी नौकरियां और 41 लाख रोजगार दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का संकल्प पूरा करेंगे।
महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार की सरकार बनी तो बेटियों को स्कूल भेजने के लिए साइकिल और पोशाक योजना शुरू की गई। उन्हें 10 हजार, 25 हजार और 50 हजार रुपये की छात्रवृति देकर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया। बेटियां पढ़-लिख गईं तो उन्हें सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया और अब उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए, उन्हें व्यवसाय के लिए दो लाख रुपये तक की सहायता दे रही है।
उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 51 लाख महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी जा चुकी है।
विपक्ष पर हमला करते हुए श्री चौधरी ने
कहा-लालूजी को जब मौका मिला तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर अपने परिवार का आरक्षण दिया। किसी गरीब की बेटी का हक मारकर अपनी बेटी को डॉक्टर बनाया, मौका मिला तो बेटे को उपमुख्यमंत्री और अब कांग्रेस को डरा-धमकाकर मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनावाया है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार की बेटियों और गरीबों के हित में जो योजनाएं शुरू की हैं, उन्हें कोई नहीं रोक सकता। लालटेन वाले झूठ फैला रहे हैं कि ये पैसे वापस लिए जाएंगे। मैं आपको आश्वस्त करता हूं—मोदी जी और नीतीश जी के रहते कोई माई का लाल ये पैसा आपसे नहीं छीन सकता है। ये आपके विकास के लिए है, आपका हक है।
श्री चौधरी ने परबत्ता वासियों से अपने लगाव को याद किया और कहा-लगातार 25 साल से मैं आपके बीच में काम कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद से विधायक बना हूं। अब बाबूलाल जी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन याद रखिए—यह लड़ाई केवल बाबू लाल शौर्य की नहीं बल्कि आपके बेटे , आपके भाई सम्राट चौधरी की है।
उन्होंने जनता से अपील की—बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है। अब इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाइए और एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाइए।
.........................................
0 Response to "पांच साल में 50 लाख करोड़ का होगा निवेश, 1 करोड़ नौकरी रोजगार का लक्ष्य- सम्राट चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें