पारस एचएमआरआई में लगेगी दूसरी अत्याधुनिक LINAC मशीन, 5 अक्टूबर को राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

पारस एचएमआरआई में लगेगी दूसरी अत्याधुनिक LINAC मशीन, 5 अक्टूबर को राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

पटना। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करते हुए अब दूसरी LINAC मशीन स्थापित की जा रही है। इस उन्नत तकनीक का उद्घाटन आगामी 5 अक्टूबर (रविवार) को बिहार के *माननीय राज्यपाल महोदय श्री अरिफ मोहम्मद खां* करेंगे। इस अवसर पर पारस हेल्थ केयर के *प्रबंध निदेशक डॉ. धर्मिंदर नागर* भी उपस्थित रहेंगे। इस बात की जानकारी हॉस्पिटल के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीं। उन्होंने आगे बताया कि “पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में अब दो अत्याधुनिक LINAC मशीनें उपलब्ध होगी। कैंसर उपचार के क्षेत्र में यह पटना और आसपास के मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इन मशीनों के जरिए मरीजों को और भी तेज़, सुरक्षित और सटीक इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही, अस्पताल में PET-CT जैसी आधुनिक तकनीक और 50 अतिरिक्त मॉड्यूलर बेड्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं यहीं पटना में मिलेंगी।”

इस अवसर पर डायरेक्टर जेनेरल एंव लैप्रोस्कोपिक सर्जरी *डॉ. अहमद अब्दुल हई* ने मीडिया को मशीन की विशेषताओं और इसके लाभों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि LINAC मशीन कैंसर के इलाज में बहुत उपयोगी है। यह मशीन बेहद सटीकता के साथ रेडिएशन थेरेपी और ट्यूमर को निशाना बनाने में सक्षम है। इसके जरिए मरीजों को कम दुष्प्रभाव के साथ उच्च स्तरीय उपचार मिलेगा। LINAC मशीन की मदद से इलाज की अवधि घटेगी और परिणाम अधिक प्रभावी होंगे।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष रेडिएशन ऑन्कोलॉजी *डॉ. शेखर केशरी* ने बताया कि इस तकनीक की उपलब्धता से बिहार और आसपास के राज्यों के मरीजों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा और उन्हें विश्वस्तरीय उपचार यहीं पर उपलब्ध होगा।
इस मौके पर *डॉ. चिन्मय बिसवाल* ने भी अपने विचार साझा किए।
*पारस एचएमआरआई के बारे में* 
पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं और अब यहां 50 बिस्तरों को और बढ़ाया गया है साथ ही 2 LINAC मशीन एंव PET-CT की सुविधा भी उपलब्ध है।

0 Response to "पारस एचएमआरआई में लगेगी दूसरी अत्याधुनिक LINAC मशीन, 5 अक्टूबर को राज्यपाल करेंगे उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article