श्रम संसाधन विभाग, बिहार के सचिव ने किया कोलकाता स्थित CTTC–MSME टूल रूम का दौरा, तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास को मिलेगी नई दिशा
31 अक्टूबर 2025 : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनन्द ने आज कोलकाता स्थित सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (CTTC) का निरीक्षण किया। यह संस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), भारत सरकार के अधीन संचालित एक प्रतिष्ठित तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र है, जो देशभर में युवाओं और प्रशिक्षकों को अत्याधुनिक औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करता है।
दौरे के दौरान CTTC-MSME टूल रूम, कोलकाता के सहप्रबंधक श्री देवदत्त गुहा ने सचिव महोदय को संस्थान में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, तकनीकी पाठ्यक्रमों और इंडस्ट्री-लिंक्ड प्रशिक्षण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में अत्याधुनिक उपकरणों, मशीनों और डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों के माध्यम से छात्रों और प्रशिक्षकों को आधुनिक उद्योग की जरूरतों के अनुरूप कौशल प्रदान किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर श्री गुहा ने बिहार सरकार के अधीन संचालित राज्य के सभी सरकारी आईटीआई संस्थानों के इंस्ट्रक्टरों के लिए “ट्रेड-वाइज ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (ToT)” संचालित करने का प्रस्ताव दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से बिहार के प्रशिक्षकों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान, औद्योगिक प्रक्रियाओं और आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों की जानकारी मिलेगी, जिससे राज्य में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार संभव होगा।
साथ ही, श्री गुहा ने यह भी प्रस्ताव रखा कि बिहार के विद्यार्थियों को CTTC, कोलकाता में आवासीय रूप से इंडस्ट्री ओरिएंटेड ट्रेनिंग प्रदान की जाए। इससे बिहार के युवा रोजगारोन्मुख कौशल अर्जित कर सकेंगे और उन्हें उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सकेगा।
श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने संस्थान के कार्यों और प्रस्तावों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बिहार में तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास को नई दिशा देगी। राज्य सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने को तत्पर है ताकि बिहार के युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण, बेहतर रोजगार अवसर और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्राप्त हो सके।
0 Response to "श्रम संसाधन विभाग, बिहार के सचिव ने किया कोलकाता स्थित CTTC–MSME टूल रूम का दौरा, तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास को मिलेगी नई दिशा"
एक टिप्पणी भेजें