हार तय देखकर भ्रम फैला रहा है महागठबंधन, मोदीजी-नीतीशजी के रहते कोई नहीं छीन सकता है बिहार की महिलाओं के पैसे- सम्राट चौधरी
● *तारापुर के अधूरे सपनों को प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से करूंगा पूरा कांग्रेस ने 40 साल और लालू प्रसाद यादव ने 15 साल बिहार को लूटा।*
● *एनडीए शासन में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य का हुआ कायाकल्प*
● *रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी एनडीए*
पटना/बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा-लालटेन पार्टी (आरजेडी) के लोग बिहार की महिलाओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं कि एनडीए सरकार जीविका दीदियों और महिलाओं को व्यवसाय के लिए दिए गए पैसे वापस ले लेगी या सूद वसूलेगी। श्री चौधरी ने कहा-मैं बिहार की अपनी सभी बहनों को आश्वस्त करता हूं कि आपके मोदी भैया ने, आपके नीतीश भैया ने बिहार की एक करोड़ 41 लाख महिलाओं के खाते में जो पैसे भेजे हैं, उसे कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो आपसे छीन सके। उन्होंने कहा-हार तय देखकर महागटबंधन भ्रम फैला रही है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र के असरगंज, हिलसा विधानसभा क्षेत्र के हिलसा और पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के पालीगंज में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संबोधित कर रहे थे।
तारापुर में श्री चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- वह 30 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं और पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दो बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं। मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मा० गृह मंत्री अमित शाह और मा० मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें कई बड़े कामों की जिम्मेदारी दी है। लेकिन पहली बार मैं अपने जन्मस्थान तारापुर से प्रत्याशी बना हूं। अपने बेटे, अपने भाई को आशीर्वाद दीजिए, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि तारापुर के अधूरे सपनों को प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से पूरा करूंगा।
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए श्री चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता उनके झांसे में नहीं आएगी। बिहार की जनता एनडीए को 200 से अधिक सीटें देकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।
आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन दलों ने 55 सालों तक बिहार को पिछड़ेपन में झोंक दिया। कांग्रेस ने 40 साल और लालू प्रसाद यादव ने 15 साल राज्य को लूटा। जब विकास करना चाहिए था, तब चारा और अलकतरा घोटाले कर रहे थे। इनके राज में नरसंहार होते थे, सूरज ढलने के बाद लोग घरों से नहीं निकलते थे। वह बिहार जंगलराज का बिहार था।
इसके विपरीत एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य का कायाकल्प हुआ है। बिहार में अब एनडीए की सुशासन की सरकार है। यहां 100 घंटे के भीतर अपराधी पकड़े जाते हैं और पीड़ितों को न्याय मिलता है। 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। अगली सरकार बनने पर एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का हमारा लक्ष्य है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विकास की तेज रफ्तार पकड़ चुका है। जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है।
0 Response to "हार तय देखकर भ्रम फैला रहा है महागठबंधन, मोदीजी-नीतीशजी के रहते कोई नहीं छीन सकता है बिहार की महिलाओं के पैसे- सम्राट चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें