वोट देने की अपील करते पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन राकेश**दिव्यांग मतदाता वोट देकर बने भाग्य विधाता

वोट देने की अपील करते पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन राकेश**दिव्यांग मतदाता वोट देकर बने भाग्य विधाता

 
पटना :- 27 अक्टूबर 2025-
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन राकेश कुमार ने आज शाम के वक्त छठ के पहले अर्घ में पटना के ऐतिहासिक गंगा के दीघा पाटी पुल , बिन्द टोली , एलसीटी घाट आदि घाटो पर जाकर दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करने की अपील की । 
उन्होंने कहा कि “एक वोट लोकतंत्र की ताकत है, इसे व्यर्थ न जाने दें !
राकेश कुमार ने घाट पर आए श्रद्धालुओं और युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि जैसे गंगा की धारा सबको जीवन देती है, वैसे ही हर मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र को जीवन देती है ! उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं से भी आग्रह किया कि वे मतदान के दिन निर्भीक होकर बूथ तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें !
स्वीप कार्यक्रम के तहत यह पहल दिव्यांग मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने की दिशा से एक प्रेरक कदम मानी जा रही है !
 सभी लोगों को मालूम है कि 6 नवंबर को बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 का पहले चरण का मतदान है जिसमें पटना पहले चरण में मतदान करने के लिए तैयार है  !
पटना में भारी संख्या में इस बार दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे और वोट करेंगे , दिव्यांग मतदाता के परिवार भी बूथ तक पहुंचाने के लिए काफी उत्साहित है, दिव्यांग मतदाता बेसब्री से 6 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं , दिव्यांग जहां खुद वोट करेंगे वहीं अपने - अपने सहयोगियों को भी वोट करने के लिए संकल्प दिला रहे हैं !
श्री कुमार ने आगे कहा कि *दिव्यांग मतदाता , बनाएं लोकतंत्र को मजबूत , उंगली में लगाकर स्याही , दे अपनी सक्षमता की सबूत*

0 Response to "वोट देने की अपील करते पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन राकेश**दिव्यांग मतदाता वोट देकर बने भाग्य विधाता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article