कुचायकोट विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय का जनता के बीच अनोखा सम्मान देखने को मिला
कुचायकोट विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय का जनता के बीच अनोखा सम्मान देखने को मिला.कर्णपुरा गांव की जनता ने उन्हें 1 क्विंटल दूध से नहलाकर, पियरी धोती-कुर्ता पहनाया और चांदी का मुकुट सिर पर सजाकर तीर-धनुष थमाया.
स्थानीय लोगों ने कहा कि जनता के महादेव, हमारे श्रीराम प्रभु हैं पप्पू पांडेय इसलिए उन्हें दूध से नहलाकर तीर-धनुष अर्पित किया गया, जो जनता के प्रेम और आस्था का प्रतीक है.
इस अवसर पर पप्पू पांडेय ने कशिश न्यूज़ से बातचीत में कहा
जनता ही हमारे भगवान हैं मैं हमेशा जनता के बीच रहता हूं, और वे मुझे स्नेह व आशीर्वाद देती हैं आज जो प्रेम उन्होंने दिखाया है, वह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है .तीर-धनुष तो प्रतीक है, लेकिन जनता के लिमैं सब कुछ करने को तैयार हूं.
0 Response to "कुचायकोट विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय का जनता के बीच अनोखा सम्मान देखने को मिला"
एक टिप्पणी भेजें