राजद जब भी प्रण लेता है तो बिहार के लोगों को कठिनाइयों से जूझना पड़ता है: नवल किशोर यादव

राजद जब भी प्रण लेता है तो बिहार के लोगों को कठिनाइयों से जूझना पड़ता है: नवल किशोर यादव

‎*महागठबंधन के घोषणा पत्र पर एमएलसी नवल किशोर यादव का तंज 'स्वर्ग में सीढ़ी लगाना शेष'*  
‎*महागठबंधन के लोग 'स्वर्ग में सीढ़ी' लगाकर बिहार के लोगों को 'स्वर्गीय' बनाना चाहते हैं: नवल किशोर यादव*  
‎*लालू यादव जब सीएम बने थे तब लिया था प्रण और खा गए गाय का चारा: नवल किशोर यादव*  
‎पटना, 29 अक्टूबर। भाजपा के नेता और विधान पार्षद प्रोफेसर नवल किशोर यादव ने आज महागठबंधन के जारी घोषणा पत्र को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग स्वर्ग में सीढ़ी लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये जब भी प्रण लेते हैं तो बिहार के लोगों को कठिनाइयों से जूझना पड़ता है।  
‎भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए  उन्होंने राजद शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने भी प्रण लिया था कि बिहार का नाजायज एक पैसा गाय के गोश्त के बराबर होगा और उसे ग्रहण नहीं करेंगे। लेकिन उसका परिणाम सबके सामने है, वे गाय का चारा खाकर घर में बैठे हैं।  
‎उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को इनके प्रण से सावधान रहना होगा। उन्होंने जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी देने की महागठबंधन की घोषणा को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहीं उनसे भी ये लोग जमीन तो नहीं लिखवा लेंगे। ये वही लोग हैं जो अपने परिवार से बाहर नहीं सोचते हैं।  
‎उन्होंने परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के वादे को लेकर कहा कि क्या वे चारा घोटाला के पैसे से यह नौकरी देंगे? राजद के दौर में मेधा घोटाला करने वाले आज पढ़ाई और डिग्री की बात कर रहे हैं, यह हास्यास्पद है। राजद की सरकार में स्कूलों को ध्वस्त करने वाले आज शिक्षा और स्कूल की बात कर रहे हैं।  
‎उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इनलोगों ने अपने प्रण पत्र में बिहार की कोई ऐसी बात नहीं है जो शेष बची हो। इन लोगों ने सिर्फ स्वर्ग में सीढ़ी लगाने के काम को छोड़ दिया है। वरना ये बिहार के सभी कार्यों को करने का वादा करते हैं। वैसे यह ख्वाब देख रहे हैं। क्योंकि बिहार की कोई बेटी और महिला उस दौर को बिहार में फिर नहीं लाना चाहती हैं।  
‎भाजपा के नेता ने कहा कि महागठबंधन को घोषणा पत्र में यह कहना चाहिए था कि सीएम हाउस से फिरौती की बात नहीं करेंगे, गुंडागर्दी की बात नहीं करेंगे। सरकार बनेगी तो अपराधियों को मंत्री नहीं बनाएंगे। लालू यादव पहली बार जब सीएम बने थे तब चार ऐसे लोगों को मंत्री बनाए थे जिन पर कई संगीन मामले दर्ज थे।  
‎उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में कहीं अस्पताल में मरीज नहीं आते थे। वक्फ कानून को हटाने की बात को लेकर कहा कि यह पाखंड है। इसमें केंद्र सरकार ही कुछ कर सकती है। उन्होंने कहा कि ओसामा को टिकट देने के बाद यह साफ है कि ये लोग शाहबुद्दीन को अमर शहीद घोषित करना चाहते हैं। तमाम अपराधियों को टिकट देकर यह बिहार की जनता को दहशत में डालना चाहते हैं। इनका घोषणा पत्र पाखंड पत्र है।  
‎उन्होंने दावा करते हुए कहा कि फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। इधर, राहुल गांधी के पीएम मोदी के छठ के नाम पर नाटक करने के बयान पर उन्होंने कहा कि यह बयान सनातन का अपमान है। ये लोग बराबर देश और सनातन को अपमानित करते हैं।  
‎उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के लोग स्वर्ग में सीढ़ी लगाकर बिहार के लोगों को 'स्वर्गीय' बनाना चाहते हैं।  
‎आज की प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान एवं भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु भी उपस्थित रहे।

0 Response to "राजद जब भी प्रण लेता है तो बिहार के लोगों को कठिनाइयों से जूझना पड़ता है: नवल किशोर यादव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article