बिहार बसपा के महासचिव सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
*विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय जनसेवा दल ने दिया एनडीए को समर्थन*
*संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देंगे*
*राष्ट्रीय रक्षा सेना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार यादव और उपाध्यक्ष नूर अहमद ने एनडीए को दिया समर्थन*
*महागठबंधन अब तक संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी नहीं कर सकी : डॉ. दिलीप जायसवाल*
*घोषणा पत्र एक व्यक्ति नहीं , राजनीतिक पार्टी जारी करती है : डॉ. दिलीप जायसवाल*
*व्यक्तिवादी पार्टी बिहार में राजतंत्र चलाना चाहती है : डॉ. दिलीप जायसवाल*
*एनडीए का संकल्प पत्र पीएम मोदी की गारंटी और नीतीश कुमार के विकास और विश्वास का संकल्प: डॉ. दिलीप जायसवाल*
पटना, 31 अक्टूबर। बिहार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।
पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में ओम प्रकाश पांडेय और उनके समर्थकोन को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्पों से आकर्षित होकर इन सभी लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश पांडेय के भाजपा में आने से पार्टी शाहाबाद इलाके में और मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय जनसेवा दल ने एनडीए को समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा संत रामपाल जी महाराज जी के बिहार के लाखों अनुयायी हैं, उन सभी ने इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है।
इसके अलावा राष्ट्रीय रक्षा सेना पार्टी ने भी इस चुनाव में एनडीए को समर्थन देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार यादव और उपाध्यक्ष नूर अहमद ने कहा कि उनके कार्यकर्ता एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए कार्य भी करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह हमारे लिए सुखद क्षण है। उन्होंने एनडीए का समर्थन देने वाले संगठनों का दिल से आभार जताते हुए उनके प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने एनडीए द्वारा जारी संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं, हमारे लिए संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज एनडीए में शामिल सभी पांच दलों के शीर्ष नेतृत्व ने संकल्प पत्र जारी किया है जबकि महागठबंधन की ओर से अब तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि क्या चुनाव के बाद वे घोषणा पत्र जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि राजद द्वारा शायद कहा जा रहा है कि घोषणा पत्र जारी किया गया है लेकिन वह किसी एक व्यक्ति का प्रण है। घोषणा पत्र राजनीतिक दल द्वारा जारी किया जाता है। व्यक्तिवादी पार्टी बिहार में राजतंत्र चलाना चाहती है। जनता को किसी व्यक्ति का प्रण नहीं चाहिए।
उन्होंने महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि सीट बंटवारा या उम्मीदवारों की घोषणा करने में पारदर्शिता नहीं बरती गयी। उन्होंने राहुल गांधी से भी घोषणा पत्र जारी नहीं किए जाने और सीएम फेस को सामने नहीं लाने को लेकर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधनों के संस्कारों को जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र जहां पीएम मोदी की गारंटी है, वहीं नीतीश कुमार के विकास और विश्वास का संकल्प है।
0 Response to "बिहार बसपा के महासचिव सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल"
एक टिप्पणी भेजें