जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने गाँधी मैदान में निर्मित महारंगोली का  किया अनावरण, की शहरी उदासीनता खत्म करने की अपील

जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने गाँधी मैदान में निर्मित महारंगोली का किया अनावरण, की शहरी उदासीनता खत्म करने की अपील

यह महारंगोली दुनिया के सबसे बड़े रंगोलियों में से एक, साढ़े पाँच फुटबॉल मैदानों से भी बड़ा इसका क्षेत्रफल, जिलाधिकारी ने कहाः मतदाता ही सम्पूर्ण निर्वाचन अभियान के केन्द्र बिन्दु
------------------------------------

जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़; चुनाव में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगाः जिलाधिकारी
------------------------------------

66 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिलाधिकारी ने पटना जिला के करीब 49 लाख मतदाताओं से किया आह्वानः 06 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें
----------------------------------------

हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध; आप आगे आएँ और गर्व से वोट डालेंः डीएम
==========================

गाँव-गाँव एवं शहर-शहर में मतदाता जागरूकता की धूम, गूंज रही जिलाधिकारी की अपीलः लोकतंत्र की जननी के रूप में दुनिया में प्रतिष्ठित राज्य की राजधानी के सभी निवासी लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें
=========================
 
पटना, मंगलवार, दिनांक 28.10.2025ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निदेश पर सम्पूर्ण जिला में लक्ष्य-आधारित एवं बहुआयामी सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला-स्तरीय स्वीप कोषांग के बैनर तले आईसीडीएस, जीविका, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड, कल्याण सहित विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों द्वारा निर्वाचकों को 6 नवम्बर को वोट डालने के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री यशपाल मीणा; उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना के गाँधी मैदान में एक विशालकाय एवं संदेशदायक महा-रंगोली का अनावरण किया। यह महा-रंगोली दुनिया के सबसे बड़े रंगोलियों में से एक है। इसका क्षेत्रफल साढ़े पाँच फुटबॉल मैदानों से भी अधिक है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह महा-रंगोली काफी भावनात्मक संदेश देता है कि एक-एक निर्वाचक इस विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। पटना जिला में 06 नवम्बर को मतदान है। पटना के मतदाता सूची में जिन-जिन व्यक्तियों का नाम दर्ज है वे इस तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर आकर जरूर वोट डालें। इससे आपको गर्व की अनुभूति होगी। साथ ही एक सजग नागरिक के तौर पर लोकतंत्र की मजबूती में आपका योगदान भी सुनहरे अक्षरों में रेखांकित हो जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त व्यस्क मताधिकार एक अमूल्य संवैधानिक अधिकार है। इसके स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से प्रयोग कर हम अपने देश के विकास में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। 

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में बिहार विधान सभा चुनाव में वीटीआर में अपेक्षित वृद्धि हेतु मिशन 60 अभियान चलाया जा रहा है। हमलोगों का लक्ष्य है कि इस  बार पटना का वीटीआर कम-से-कम 66 प्रतिशत रहे। इसके लिए एक-एक व्यक्ति को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेना होगा। हर एक स्टेकहोल्डर चाहे वो सरकारी संस्था हो, सार्वजनिक क्षेत्र में हो, निजी क्षेत्र में हो या सिविल सोसाइटी के सदस्य हो सभी को मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताना होगा तथा उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि इतने महान एवं ऐतिहासिक जिला में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।  
विदित हो कि इस विशाल महा-रंगोली का निर्माण पटना जिला आईसीडीएस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों, जीविका दीदियों तथा आम जनता के सहयोग से किया गया है। इसका थीम “6 नवम्बर को वोट करेगा पटना” है। 

महारंगोली की विशेषताएँः
----------------
1. लंबाई 243 मीटर तथा चौड़ाई 170 मीटर (243 बिहार राज्य में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या का परिचायक है)

2. गाँधी मैदान, पटना में  गेट संख्या 7 से गेट संख्या 10 तक विस्तृत 

3. क्षेत्रफल 41,310 वर्ग मीटर अर्थात् 4.4 लाख वर्ग फुट

4. परिप्रेक्ष्य में कहें तो यह क्षेत्र करीब साढ़े पाँच फुटबाल मैदान से भी बड़ा है।

5. छह (6) दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।

6. जीविका दीदियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और आम जनता के योगदान से यह बनाया गया है।

7. पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन और रंगों से निर्मित; चूना, मोरम मिट्टी और गुलाल का उपयोग।

8. हमारे राज्य बिहार और संपूर्ण भारत में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने वाले पहले कार्यक्रमों में से एक।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के चुनावों में शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता देखी गई थी। यह अच्छी बात नहीं है। इसमें परिवर्तन लाने की जरूरत है। अर्बन एपैथी को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्रों में विशेष स्वीप अभियान चलाया जा रहा है’। गाँधी मैदान में महारंगोली, पटना मेट्रो से प्रचार-प्रसार एवं शहरी क्षेत्रों में छठ घाटों पर होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और जिंगल के माध्यम से प्रचार इसी विशेष अभियान का एक भाग है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट एवं सोसाईटिज में विशेष अभियान चलाकर लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए उन्मुखीकरण करें। रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक करें, उनके माध्यम से एक-एक मतदाता से मिलें तथा उन्हें 6 नवम्बर को मतदान करने का आह्वान करें।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री यशपाल मीणा ने कहा कि इस महा-रंगोली से निर्वाचकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा शहरी क्षेत्रों में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ ने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में पटना जिला में स्वीप कोषांग द्वारा बड़े-बड़े, आकर्षक एवं अच्छे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही हर एक निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक होते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पटना जिला का हर एक निर्वाचक इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे। 
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बैलून उड़ाकर लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का संदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता विषय पर आधारित हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया गया। अधिकारियों ने सिग्नेचर कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों द्वारा महा-रंगोली में रंग भी भरा गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन अभियान के एक ही केन्द्र बिन्दु हैं और वे हैं हमारे प्यारे  मतदाता। पटना जिला के हमारे लगभग 49 लाख वोटर। उन्होंने कहा कि जबतक आप सभी वोटर अपने मतदान केन्द्रों पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक यह अभियान अधूरा माना जाएगा। अतः आप आगे आएँ, 06 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वोट डालें तथा हमारे अभियान को पूर्णतः सफल बनाएँ। 

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों की सहायता के लिए हर सुविधा उपलब्ध करायी गई है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को मोबाईल रखने की सुविधा रहेगी। हर एक मतदान केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रैम्प, व्हीलचेयर, विद्युत इत्यादि की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। 06 नवम्बर को हर मतदान केन्द्र आपके आगमन के लिए प्रतीक्षारत रहेगा। आप अपने मतदान केन्द्र पर जरूर जाएँ एवं वोट डालकर गौरवान्वित महसूस करें।  

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना *शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण* से अत्यंत समृद्ध है। हमारे यहाँ के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। हमारे *फर्स्ट-टाईम वोटर्स सहित सभी युवा हमारे ब्रैंड एम्बेसडर* हैं। जिलाधिकारी ने उनसे भी अपील करते हुए कहा कि लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए अभिप्रेरित करें तथा सभी निर्वाचकों को 6 नवम्बर को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। 
==========================
हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप आगे आएँ और 6 नवम्बर को गर्व से वोट डालें। छठ महापर्व के आयोजन के पश्चात लोकतंत्र के महापर्व में आप अवश्य शामिल हों। आपका एक-एक मत हमारे समृद्ध लोकतंत्र को नया आयाम देगाः जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम.
==========================

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, पटना श्री विग्नेश, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना श्री लोकेश कुमार झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), पटना श्रीमती ममता वर्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

0 Response to "जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने गाँधी मैदान में निर्मित महारंगोली का किया अनावरण, की शहरी उदासीनता खत्म करने की अपील "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article