गांधी जयंती पर जद(यू) प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
*महात्मा गांधी का जीवन सत्य, सादगी और सेवा का प्रतीक –* उमेश सिंह कुशवाहा
गुरुवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में गांधी जयंती के अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा समेत कई वरीय नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अमिट और अग्रणी भूमिका को स्मरण करते हुए पूज्य बापू को नमन किया।
इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता श्री ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक श्री संजय सिंह (उर्फ गांधी जी), प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) श्री चंदन कुमार सिंह, श्रीमती श्वेता विश्वास, श्री रामचरित प्रसाद, श्री संतोष कुशवाहा, श्री नंदकिशोर कुशवाहा, श्री अशोक सिंह, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री राधेश्याम कुशवाहा, श्री मुन्ना चौधरी, श्री मुकेश कुमार, श्री रामेश्वर रजक, श्री राम कुमार राम समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा, सेवा और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि बापू के सपनों का समाज और राष्ट्र बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में जनता दल (यू) का एक-एक कार्यकर्ता कटिबद्ध है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू के मूल्यों और आदर्शों का शब्दशः अनुसरण कर सुशासन की स्थापना की है।
0 Response to "गांधी जयंती पर जद(यू) प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें