भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में पटना समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में आज ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में पटना समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में आज ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में पटना समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में आज ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया। सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति मेें ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं विधियों के अनुसार यह किया गया। 

पटना जिलान्तर्गत 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 5,677 है जिसमें 12 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल है। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार अधिकतम 1250 निर्वाचकों की संख्या के आधार पर मतदान केन्द्र स्थल को बिना परिवर्तित किए हुए 12 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। इस प्रकार कुल 5,677 मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया। कुल 5,677 मतदान केन्द्रों के लिए 5,677 बीयू, 5,677 सीयू तथा 5,677 वीवीपैट की आवश्यकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर 20 प्रतिशत रिजर्व बीयू, 20 प्रतिशत रिजर्व सीयू तथा 30 प्रतिशत रिजर्व वीवीपैट के आधार पर 6,808 बीयू, 6,808 सीयू तथा 7,374 वीवीपैट की जरूरत है। फर्स्ट-लेवल चेकिंग (एफएलसी) ओके के आधार पर पटना जिला में 12,886 बीयू, 7,439 सीयू तथा 8,025 वीवीपैट उपलब्ध है। ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं विधियों के अनुसार मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 11 अक्टूबर को 6,808 बीयू, 6,808 सीयू तथा 7,374 वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया था। आज 24 अक्टूबर को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में 6,808 बीयू, 6,808 सीयू तथा 7,374 वीवीपैट का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया। 
प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत विधान सभावार उपलब्ध कराए गए ईवीएम को रैंडम तरीके से द्वितीय रैंडमाइजेशन में मतदान केन्द्रवार आवंटित किया गया। मतदान केन्द्रवार आवंटन के बाद शेष बचे ईवीएम एवं वीवीपैट को सुरक्षित रख लिया जाता है। सुरक्षित मशीनों का उपयोग ख़राब मशीनों के रिप्लेसमेंट के रूप में किया जाता है।

द्वितीय रैंडमाइजेशन पूरा होने के पश्चात बूथवाइज़ आवंटित ईवीएम की सूची तथा रिज़र्व ईवीएम की सूची सभी प्रतियोगी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई। ये ईवीएम मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाएगी।

इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, वरीय नोडल पदाधिकारी ईवीएम/वीवीपैट कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आई.टी मैनेजर एवं अन्य भी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन, पटना स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों के अनुरूप तीव्रगति से सभी तैयारी की जा रही है।

0 Response to "भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में पटना समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में आज ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article